



बाबा न्यूज
आगरा। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव नितिन कोहली के आशीर्वाद से समाजवादी पार्टी युवजन सभा के महानगर अध्यक्ष इमरान कुरैशी के नेतृत्व में महापौर हेमलता दिवाकर को नगर निगममें जाकर शहर के कई वार्डों की सड़क मरम्मत, नालों की सफाई, स्ट्रीट लाइट, मंदिर मस्जिदों के आसपास सफाई व्यवस्था कराने के संबंध में ज्ञापन दिया। शहर में सुधार के लिए कई मांगे रखी। नगर निगम को खुली चुनौती दी कि अगर जल्द से जल्द कार्य शहर में नहीं होता तो युवजन सभा महानगर अपनी पूरी टीम के साथ नगर निगम पर धरना प्रदर्शन करेगी। इस अवसर पर अनूप तोमर, मोहसिन कुरैशी, लक्ष्मण यादव, सागर यादव, उवेश मंसूरी,सोहिल उस्मानी, फरमान खान, तालिब कुरैशी, बादशाह फरमान,साकिब खां, अमीन खान आदि थे।
>