



बाबा न्यूज
आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल अपनी शिक्षा, गतिविधियों एवं हरित वातावरण के लिए तो नगर में प्रख्यात है, इसके साथ ही अभी हाल ही में *स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के लिए नगर निगम द्वारा विद्यालय को इसकी स्वच्छता हेतु स्वच्छ शिक्षालय* के रूप में चयनित किया गया है।
विद्यालय द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण के समस्त मानदंडों को पूरा करने के कारण *यह सम्मान नगरायुक्त श्री अंकित खंडेलवाल (आई.ए.एस.), नगर निगम, आगरा के द्वारा* प्रदान किया गया है। विद्यालय में छात्र व छात्राओं के लिए अलग व स्वच्छ शौचालय, कूड़ा-मुक्त परिसर, प्रत्येक कक्षा में कूड़ेदान की व्यवस्था, परिसर के भीतर जैविक अपशिष्ट का कार्यान्वयन आदि की उचित व्यवस्था है।
इस संबंध में विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने नगर निगम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे भविष्य में भी विद्यालय के भीतर और आसपास स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के प्रति अपने समर्पण और प्रतिबद्धता को बरकरार रखने का प्रयास करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि अप्सा का अध्यक्ष होने के नाते वह इसी तरह से नगर के अन्य विद्यालयों को भी स्वच्छता अपनाने व स्वच्छ शिक्षालय की श्रेणी में आने के लिए प्रेरित करेंगे।