



कीव के मेयर ने सुबह 8:00 बजे तक के लिए लगाया कर्फ्यू यूक्रेन के प्रेसिडेंट ने पीएम मोदी से की वार्ता और मांगा समर्थन
बाबा न्यूज
नई दिल्ली/मास्को। रूस की सेना यूक्रेन पर हमला तेज कर कीवी पर अपना कब्जा कर सकती है।पिछले दिनों रूस की सेना ने यूक्रेन पर चारों ओर से हमला कर उसकी सेना को पीछे हटने के लिए मजबूर किया है।सूत्र बताते हैं की राजधानी कीव अभी रूस के कब्जे से दूर है। यूक्रेन के राष्ट्रपति बोलोडिमिर जेलेस्की ने भी रूस की सेना के कब्जे को लेकर बन रहे खतरे पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि आज की रात सबसे कठिन है, लेकिन हमें खड़ा रहना होगा। बताते हैं कि जेलेस्की को अमेरिका की ओर से यूक्रेन छोड़ने का प्रस्ताव मिला था जिसे उन्होंने ठुकरा दिया है।
यूक्रेन की राजधानी कीव के मेयर बिटाली किलित्शको ने शहर मेंआज शाम 5:00 बजे से कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि कर्फ्यू सुबह 8:00 बजे तक लागू रहेगा । इसका उल्लंघन करने वाले को दुश्मन माना जाएगा। वही दूसरी ओर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेस्की ने नेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है। उन्होंने यह जानकारी एक टवीट के माध्यम से दी है। उन्होंने कहा कि हमने भारत से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद मे समर्थन देने का अनुरोध किया है।हंगरी में भारतीय दूतावास के अनुसार भारतीय छात्रों के बैच जहोनी क्रॉसिंग पर यूक्रेन से हंगरी में प्रवेश कर रहे हैं। ये अब बुडापेस्ट की यात्रा करेंगे,जहां से इन्हें एयर इंडिया के विमान से भारत लाया जाएगा।इसके लिए एडवाइजरी जारी की गई है। भारत लौटने वाले लोगों की मुंबई एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल अगवानी करेंगे।वहीं दिल्ली एयरपोर्ट पर यूक्रेन से आने वालों कीअगवानी मुरलीधरन करेंगे।