



>
बाबा न्यूज
आगरा। भारत विकास परिषद समर्पण द्वारा विजय नगर स्थित विजय क्लब में पौधारोपण कार्यक्रम आगरा में आयोजित किया गया। अध्यक्ष सौरभ गोयल ने बताया कि संस्कृति माह के अंतर्गत पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए विजय क्लब परिसर में अशोक, नीम, बेलपत्र, कनेर, जस्ट्रोपा आदि के 50 पेड़ लगाये गये। इस अवसर पर प्रांतीय मार्गदर्शक रवि शिवहरे, सचिव अंशुल दौनेरिया ,कोषाध्यक्ष रोहित गर्ग, पूजा बंसल, अखिलेश भटनागर, प्रभारी उमंग गोयल, पूजा गोयल, संजीव दौनेरिया, निशी दौनेरिया, रिनकेश मित्तल, सोनी मित्तल, नितिन जैन, प्रियंका जैन, नितिन गोयल, श्रुति गोयल, सोनिया गर्ग,अनिल गुप्ता, देवेंद्र मांडलस, विमलेश मांडलस आदि मौजूद रहे।