



मनीष मिश्रा/ बाबा न्यूज
खेरागढ़। कस्बे में पुराने विद्युत तारों को बदलकर नए तार डालने का कार्य किया जा रहा है। मंगलवार को कस्बे के ऊंटगिर रोड पर भी तार बदलने का कार्य किया जा रहा था। दोपहर करीब पौने चार बजे तोमर मार्केट की ओर लगे बिजली के खंभे पर एक मजदूर पवन पुत्र लोकेश निवासी बसई नबाब राजस्थान तार बदलने का कार्य कर रहा था तभी अचानक से जर्जर पोल धड़ाम से गिर पड़ा और मजदूर पवन घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सहायता से तत्काल घायल को सीएचसी खेरागढ़ पहुंचाया गया। घायल पावन के कूल्हा में गंभीर चोटे आई हैं। जहां से उसे आगरा रेफर कर दिया गया। कस्बे में जर्जर खंभों पर नई तारों की लाइन डाली जा रही है। जर्जर खंभों के कारण पूर्व में भी कई हादसे हो चुके हैं उधर दूसरी तरफ भीषण गर्मी में ठेकेदार अंधाधुंध विद्युत कटौती अपने बिजली कार्य को करने के बहाने से करवा रहे हैं जिससे कस्बे के लोगों में अत्यधिक रोश व्याप्त है।