



डीईआई टैक्निकल कॉलेज के प्राचार्य ने एयर चीफ मार्शल से मुलाकात की
बाबा न्यूज
आगरा। डीईआई टैक्निकल कॉलेज, दयालबाग के प्राचार्य विजय प्रकाश मल्होत्रा ने वरिष्ठ व्याख्याता और आॅटोमोबाइल इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख मेजर सिंह के साथ वायुसेना भवन में एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएम एडीसी से उनके कार्यालय में मुलाकात की। बैठक बहुत ही सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई। प्राचार्य ने सबसे पहले सीएएस को एक पौधा उपहार स्वरूप और दयालबाग पर एक सचित्र पुस्तक भेंट की। उन्होंने उन्हें बताया कि कॉफी टेबल बुक में दयालबाग और उसके संस्थानों का विवरण दिया गया है। उन्होंने उन्हें एक फोटो बुक एल्बम भी भेंट की, जिसमें संस्थान में आयोजित फ्लाइंग आॅफिसर निर्मल जीत सेखों पीवीसी की 78वीं जयंती समारोह और हेरिटेज सेंटर, चंडीगढ़ में आयोजित प्रशस्ति पत्र प्रस्तुति समारोह की तस्वीरें थीं।
प्राचार्य ने वायुसेना परिवार कल्याण संघ द्वारा तीन महीने में 41 हजार से अधिक बुनी हुई टोपियां बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल करने के लिए वायुसेना प्रमुख को बधाई भी दी। उन्हें बताया कि दयालबाग शैक्षणिक संस्थान (डीम्ड विश्वविद्यालय) समाज के कमजोर वर्गों की लड़कियों और महिलाओं को अपने पैरों पर खड़े होने के लिए प्रशिक्षित करता है। उन्होंने हस्तशिल्प तकनीकी प्रशिक्षण ऊष्मायन केंद्र की गतिविधियों का वर्णन किया और छात्रों द्वारा बनाई गई कुछ वस्तुएं भेंट कीं।