



बाबा न्यूज
आगरा। भारत विकास परिषद नवोदय शाखा की ओर से हरियाली तीज कार्यक्रम धूमधाम से सदर बाजार स्थित रमना ग्राण्ड बैंकट में आयोजित किया गया। हरे परिधान और सोलह श्रृंगार के साथ जब महिलाएं कार्यक्रम स्थल पर पहुंचीं तो पूरा वातावरण एक उत्सव में तब्दील हो गया। अध्यक्ष कुलभूषण गुप्ता राम भाई ने बताया कि सावन थीम पर मल्हारों गीत और राधा कृष्ण के समूह नृत्य पर प्रस्तुति दी । महिलाओं ने पाक कला की प्रतियोगिताओं में घर से स्वादिष्ट व्यंजन बना कर लायी । सबसे अधिक स्वादिष्ट डिश को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरुष्कार दिया गया । महिला और बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा का बहतरीन प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सचिव नितिन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रजनीश गुप्ता, रेखा राज अग्रवाल, प्रो. सुगम आनंद, आर एस गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, अलका गुप्ता, निधि अग्रवाल, अंजू गुप्ता, प्रीति गोयल आदि मौजूद रहे ।