



संस्कार भारती, पश्चिम प्रताप, बृज प्रान्त ने मनायी हरियाली तीज
बाबा न्यूज
आगरा। संस्कार भारती, पश्चिम प्रताप, आगरा बृज प्रान्त द्वारा हरियाली तीज के अवसर पर हरियाली तीज महोत्सव श्री बुर्जी वाला मन्दिर, प्रतापनगर जयपुर हाउस पर आयोजित किया गया।
उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री डा. योगेन्द्र उपाध्याय, महेश गोयल (साड़ी वाले), सरजू बंसल, दिनेश अग्रवाल, डा. योगेश सिंघल, अंबरिश अग्रवाल, अनुराग मित्तल और गौरव मित्तल ने राधा कृष्ण जी के चित्र के सन्मुख दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. योगेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि तीज त्यौहार उत्सवों के आयोजनों द्वारा भारतीय संस्कृति और संस्कारों का स्वाभाविक रूप से अगली पीढ़ी को ज्ञान होता है। संस्कार भारती के द्वारा आयोजित उन्नीसवां हरियाली तीज महोत्सव इस दिशा में बड़ा कदम है
इस अवसर पर आयोजित लोकगीत और मल्हार गायन प्रतियोगित्ता में छह छह महिलाओं की 18 टीमों ने सहभागिता की, सभी टीमों को करतल ध्वनि से सुना गया। स्वर संगम कला केन्द्र की निर्देशिका डॉ. विजय लक्ष्मी शर्मा तथा वैजन्ती देवी इण्टर कालेज के नीतेश शर्मा के नेतृत्व में विभिन्न सास्कृतिक दलों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक और संगीतमई प्रस्तुतियां की गईं।
इस अवसर पर प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष नन्द नन्दन गर्ग, प्रांतीय कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, प्रांतीय मंत्री डॉ. मनोज कुमार पचौरी, महानगर के महामंत्री ओम स्वरूप गर्ग, महानगर के कोषाध्यक्ष राजीव सिंघल (फर्नीचर), महोत्सव प्रभारी इंजीनियर नीरज अग्रवाल, उपाध्यक्ष एवम् मेला संयोजक इंजीनियर सुरेश चन्द्र अग्रवाल, सह संयोजक सुभांशु गर्ग आगरा पश्चिम के कोषाध्यक्ष प्रदीप सिंघल (आसाराम बलदेव दास), पार्षद गौरव शर्मा, नवीन गौतम आदि उपस्थित रहे। संचालन महामंत्री ओम स्वरूप गर्ग तथा बबीता पाठक ने किया। संस्कार भारती के ध्येय गीत का गायन डा अंशु अग्रवाल, नीता गर्ग, मीना अग्रवाल और अनिता भार्गव ने किया।