



बाबा न्यूज
आगरा। श्रीमती बीडी जैन गर्ल्स पीजी कॉलेज में पुस्तकालय विज्ञान के जनक डॉ. एमआर रंगनाथन का 132 वां जन्म दिवस राष्ट्रीय पुस्तकालय दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. वन्दना अग्रवाल ने दीप जलाकर व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में प्राचार्या ने डॉ. एसआर रंगनाथन के जीवन के बारे में संक्षिप्त में प्रकाश डाला तथा पुस्तकालय में कार्यरत रेनू जैन ने भी डॉ. एसआर रंगनाथन के कॉलन क्लासीफीकेशन कैटलॉग कोड तथा पुस्तकालय विज्ञान के पाँच कानून के बारे में जानकारी दी। महाविद्यालय की प्राचार्या वंदना अग्रवाल ने पुस्तकालय विज्ञान का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम में पुस्तकालय प्रभारी डॉ. नसीम अख्तर पुस्तकालय समिति की सदस्य डॉ. नीलम सिंह, श्रीमती अजरा, प्रो. शिखा श्रीधर, प्रो.अनुराधा गुप्ता, प्रो. किरन सिंह, प्रो. अनुपम शैरी, प्रो. अनीता रानी, प्रो. मीरा अग्रवाल, डॉ. नीलम कान्त एवं अन्य शिक्षिकाएँ उपस्थित रहीं।
NA