



अपना घर सेवा समिति ने लगाया पांचवा रक्तदान शिविर
मनीष मिश्रा / बाबा न्यूज
खेरागढ़। अपना घर सेवा समिति खेरागढ़ द्वारा पांचवी बार सर्वजातीय रक्तदान शिविर का आयोजन अग्रवाल भवन खेरागढ़ में आयोजित किया गया। शिविर का उदघाटन नगर पंचायत अध्यक्ष सुधीर गर्ग गुड्डू ,उपजिलाधिकारी संदीप यादव,समिति के अध्यक्ष गिर्राज किशोर,संस्थापक रम्मो लाल गोयल संरक्षक कृष्णकुमार पंसारी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर शिविर की शुरूआत की। शिविर प्रभात मंगल ने अब तक 28 वी बार ओर प्रमोद कुमार मित्तल ने 17 वी बार रक्तदान किया। शिविर में सर्वजातीय के रक्तवीरो ने लगभग 181 यूनिट रक्तदान गया। सभी को साफा पहनाकर एवं प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।
पूर्व विधायक महेश गोयल ने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है।
उपजिलाधिकारी संदीप यादव ने बताया कि रक्तदान किसी एक व्यक्ति की जान को तो बचाता ही है बल्कि साथ-साथ में कुछ व्यक्ति के जीवन से जुड़े अन्य परिवारजनों की आशाओं को भी जीवित रखता है। मंच का संचालन संजय बंसल ने किया। शिविर के संयोजक बनबारी लाल सिंघल व शिवकुमार सिंघल रहे। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिनेश गोयल,देवेंद्र मित्तल,सचिन गोयल,अरुण अग्रवाल, मनीष गर्ग,,मोहन गोयल,श्री भगवान मित्तल,दिनेश गर्ग,मिट्ठनलाल राजेश बंसल प्रदीपगर्ग देवेन्द सिंघल सुमित गर्ग,केशव देव गोयल,,विजय गर्ग रितेश मित्तल ,उमाशंकर गोयल, प्रवीण गर्ग,तरुण मंगल,धर्मेंद्र कसाना,ठाकुर बचन सिंह, रामकुमार लवानिया, दाऊदयाल पटवा ,राजकुमार चौहान हरिओम पंडित जी काशीराम अमीन बलबन्त राजपूत हरीसिंह प्रधान ललिता मित्तल,इंदु मित्तल, मन्जू सिंघल, बेदमती,संगम, प्रीती सिंघल आदि लोग उपस्थित रहे।