



बाबा न्यूज
आगरा। एक पहल बीआर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से उपेक्षित वर्ग की जरूरतमंद 20 लड़कियों को दो महीने का रोजगारपरक पाठ्यक्रम प्रीटी वोमेन पार्लर द्वारा कराया गया। जिसमें छात्राओं ने अशिता बत्रा ने मेकअप, हेयरस्टाइलिंग, फेशियल जैसी विभिन्न गतिविधियों को सिखाया। पाठ्यक्रम के समापन समारोह पर मुख्य अतिथि वरून बुधिराजा ने सभी छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए और प्रोत्साहित भी किया कि वह इस पाठ्यक्रम को सीखने के बाद अपना कोई भी कार्य शुरू करें। इस अवसर पर प्रीटी वोमेन पार्लर से प्रेरणा बत्रा ने कार्यक्रम में अपना बहुमुल्य समय दिया। यह पाठ्यक्रम डॉ. ईभा गर्ग की देखरेख में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मनीष राय, बरखा राय, अंकित खंडेलवाल, मानस राय, ज्योति चौधरी आदि मौजूद रहे ।
>