



बाबा न्यूज
किरावली। कस्बे के गांव बबरौंद में मारपीट का एक वीडियो सामने आने से खलबली मच गयी है। इसमें एक युवक दूसरे युवक को चप्पल से पीट रहा है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना किरावली थाना क्षेत्र के बबरौद गांव की है। बताया गया कि गांव के ही दलित दीपचंद के बेटे संजय को दबंग नीरज ने सड़क पर गिराकर पीटा। मामूली बात पर दोनों में कहासुनी हुई। इसके बाद नीरज ने पीटना शुरू कर दिया। पहले लात-घूंसे बरसाए गये। इससे भी मन नहीं भरा तो चप्पल से पीटा। हालत खराब होने पर आरोपी जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। इसका वीडियो भी सामने आया है। किसी ने वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो यह वायरल हो गया। वायरल वीडियो 30 जुलाई का बताया जा रहा है। हालांकि जनसंदेश टाइम्स वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लिया जा रहा है। वीडियो कई दिन पुराना है। मामले में मुकदमा दर्ज है। जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।