



दैनिक राहगीर एकता संघर्ष समिति ने प्रशासन को आंदोलन की चेतावनी दी
राजकुमार इंदौलिया/ बाबा न्यूज
किरावली। पथौली वायुविहार दहतोरा रोड बनवाने को दैनिक राहगीर एकता संघर्ष समिति ने पंचायत कर शासन प्रशासन को आंदोलन की चेतावनी दी है।
दैनिक राहगीर एकता संघर्ष समिति ने पथौली वायु विहार दहतोरा रोड को बनवाने के लिए राकेश शर्मा की अध्यक्षता में पंचायत की। संचालन राजवीर बघेल ने किया। पंचों ने सर्वसम्मति से फैसला लिया कि 31अगस्त को जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जायेगा। संघर्ष समिति के अध्यक्ष चौधरी दिलीप सिंह ने बताया रोड पर दैनिक राहगीर को रोजाना रोटी रूजगार के लिए साइकिल, मोटर साइकिल ,निजी चार पहिया वाहन अन्य पब्लिक वाहनों से निकलना पड़ता है। बरसों से रोड टूटी फूटी होने के कारण प्रतिदिन दुर्घटनाएं व भारी परेशानी झेलनी पड़ती है।
पंचों ने कहा कि आगरा विकास प्राधिकरण ने वर्ष 2016 के वाद रोड को नहीं बनाया गया है। प्राधिकरण ने लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरण करके क्षेत्रीय जनता को त्रस्त कर दिया है।
बैठक में मुख्य रूप से विजेंद्र सिंह,बाबूलाल बाल्मीकि, शशि कुमार,मुरारी लाल, रोहन सिंह,विष्णु शर्मा, राजू, रवि कुमार, मदन मोहन,अशोक सक्सैना, राजकिशोर,रमेश, मुकेश, विष्णु छौंकर, संजय लोधी, बद्री प्रसाद, श्यामबाबू, रमन लाल अभिलाश कुमार, शंकर लाल, शैलेंद्र सिंह,राज कुमार,शेर सिंह,गोपाल दास,अमरपाल,हरिशंकर जुरैल, देवदत्त शर्मा,राहगीर एकता संघर्ष समिति के लोग मौजूद रहे।