



श्री गिरिराज जी सेवा मंडल परिवार ने मनाया नंदोत्सव
मटकी फोड़ लीला में बच्चे साथ बड़े भी दिखे उत्साहित
बाबा न्यूज
आगरा। श्री गिरिराज जी सेवा मंडल परिवार की ओर से फतेहाबाद रोड स्थित त्रिवेणी ग्रीन में नंदोत्सव मनाया गया। शुरूआत महंत कपिल नागर, संस्थापक नितेश अग्रवाल, मयंक अग्रवाल और रविंद्र गोयल ने दीप प्रज्जवलन और ठाकुर जी को पालना झूलाने के साथ की। नंदोत्सव कार्यक्रम में आकर्षक रूप में सजे नन्हें बाल गोपाल की भांति श्रंगारित बाल स्वरूपों की झांकियों ने मन मोह लिया।
अध्यक्ष अजय सिंघल ने बताया कि वृंदावन से आए कलाकारों ने बाल लीलाओं और ब्रज के नंदोत्सव का मंचन किया। मटकी फोड़ लीला में बड़े भी बच्चे बने उत्साहित दिखे। नंद बाबा और यशोदा मैया बन विकास गोयल और सपना गोयल ने उपहार बांटें। नंद के साथ आनन्द भयो जय कन्हैया लाल कीङ्घ, जन्मे हैं कृष्ण कन्हाइ यशोदा मैया दे दे बधाईङ्घ जैसे भजनों का आनंद लेते हुए सदस्यों ने गोप- गोपिकाओं की भांति नृत्य किया। गुब्बारों और लड्डू गोपाल के चित्रों से सजा आयोजन स्थल ब्रज की धरा की तरह कृष्णमय लग रहा था। सामूहिक प्रसादी के साथ कान्हा की जन्म का उत्सव पूर्ण हुआ। इस अवसर पर संस्थापक महामंत्री विजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विशाल बंसल, नीरज, विकास, पुनीत, नितिन, अनिल अग्रवाल, बाल मुकुंद, अंकुर, शिवशंकर, लक्ष्मण, भोलानाथ, अनीता अग्रवाल, शिवानी सिंघल, आशी अग्रवाल, ज्योति, सीमा आदि उपस्थित रहे।