



सेठ पदम चंद जैन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट में टैबलेट और स्मार्टफोन किये वितरित
बाबा न्यूज
आगरा। डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के सेठ पदम चंद जैन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट में उत्तर प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण के उद्देश्य से टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि आगरा छावनी के विधायक डॉ. जी. एस. धर्मेश थे।
मुख्य अतिथि डॉ. जी. एस. धर्मेश ने अपने संबोधन में बताया कि वर्तमान प्रदेश सरकार छात्रों के कल्याण के लिए पारदर्शिता के साथ कार्य कर रही है और छात्रों को सरकार की सभी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की भर्ती पूरी तरह से निष्पक्ष और बिना किसी भेदभाव या सिफारिश के हो रही है।
अभ्युदया योजना के बारे में जानकारी देते हुए, डॉ. धर्मेश ने बताया कि इच्छुक छात्र अब आईएएस और पीसीएस की ट्रेनिंग और कोचिंग मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे एक उद्देश्य बनाकर अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करें।
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर आशु रानी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार केवल आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करा सकती है, लेकिन उनका सही या गलत उपयोग छात्रों के हाथ में है। उन्होंने सरकार की महिला सशक्तिकरण, कौशल विकास और समाज कल्याण की योजनाओं की सराहना की और छात्रों से अनुरोध किया कि वे वितरित टैबलेट और स्मार्टफोन का अधिकतम उपयोग करें तथा अपनी संचार और आईटी क्षमताओं को मजबूत करें। इसके साथ ही, उन्होंने विश्वविद्यालय की सेंट्रल लाइब्रेरी और अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी दी और उम्मीद जताई कि छात्र इन सभी सुविधाओं का पूरा लाभ उठाएंगे।
विश्वविद्यालय समन्वयक, प्रोफेसर अनिल गुप्ता ने बताया कि अब तक फाइनल ईयर के 3,877 छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किए जा चुके हैं। उत्तर प्रदेश के चार जिलों—आगरा, फिरोजाबाद, अलीगढ़ और मैनपुरी के कुल 2,81,425 छात्रों ने उत्तर प्रदेश की तकनीकी सशक्तिकरण योजना का लाभ उठाया है।कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर बृजेश रावत द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रोफेसर अचला गक्कड़ प्रोफेसर अर्चना सिंह, डॉ रश्मि शर्मा, डॉ. स्वाति माथुर, डॉ. रुचिरा प्रसाद, डॉ. श्वेता चौधरी, डॉ. सीमा सिंह डॉ. योगेंद्र शर्मा, डॉ.जागृति असीजा आदि उपस्थित रहे।