



बाबा न्यूज
आगरा। डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्विद्यालय में नेक की तैयारियों से दृष्टिगत राजभवन के विशेष सचिव डॉ. पंकज एल जानी ने संस्कृति भवन, छलेसर परिसर और खंदारी परिसर में सामुदायिक रेडियो का निरिक्षण किया और सभी को उचित सुझाव दिए और किये हुए कार्यों की सरहाना भी की। साथ ही नैक निरीक्षण के दौरान होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को शिवाजी मंडप में देखा और अपने सुझाव भी सभी छात्रों को और शिक्षकों को दिए। उन्होंने कहा की पूरा कार्यक्रम छात्रों द्वारा ही संचालित और किया जाना चाहिए शिक्षक परफॉर्म न करें। यूनिवर्सिटी मॉडल स्कूल छात्रों के कत्थक नृत्य की काफी सराहना उन्होंने की।
>