



मृतक के परिवार वालों ने 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया
बाबा न्यूज़
आगरा।जनपद के थाना निबोहरा क्षेत्र में सुबह एक युवक का शव पेड़ पर लटका मिला। युवक के परिवार वालों ने गांव के ही छह लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
रामगढ़ गांव निवासी विजेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि उनका पुत्र योगेश बीते रोज घर से निकला था, तभी से लापता था। उसकी तलाश की गई थी, लेकिन कुछ पता नहीं चला। सुबह गांव से ही कुछ दूर योगेश का शव पेड़ से फंदे से लटका मिला। पुलिस ने मौके पर आकर शव को उतारा। जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । परिवार वालों का कहना है कि योगेश के संबंध गांव की ही एक महिला से थे। इसके चलते युवक की हत्या की गई है। पिता विजेंद्र सिंह ने गांव के ही छह लोगों के खिलाफ हत्या किए जाने की तहरीर थाने में दी। आरोप लगाया गया है कि एक दिन पूर्व उसके बेटे को महिला के साथ घरवालों ने देख लिया था। इन लोगों ने ही हत्या कर योगेश का शव पेड़ से लटका दिया है।