



विधायक चौधरी बाबूलाल ने किसानों के सपने को किया साकार।
राजकुमार इंदौलिया / बाबा न्यूज
किरावली। फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकासखंड अछनेरा के गोपऊ रजवाह पर 3.69 से 08 किमी( गांव अरदाया से पुरामना ) तक लगभग 1.34 करोड़ रुपये की लागत से सिचाई विभाग से निर्मित नहर की पटरी को डामर रोड डालकर पक्की कराने का कार्य सुनिश्चित कराकर विधायक चौधरी बाबूलाल ने किसानों के सपने को साकार करने का काम किया है। इस शुभ अवसर पर गांव अरदाया के झाल वाले पुल पर पहुँचकर विधायक प्रतिनिधि डॉ. रामेश्वर चौधरी ने ग्रामीणों के साथ पहुंचकर नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर शुभारंभ किया है। इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा डॉ. रामेश्वर चौधरी का फूलमाला एवं साफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया और आशीर्वाद दिया। इस दौरान लोगों ने इस नेक कार्य के लिये सभी किसान भाइयों ने विधायक की भूर-भूर प्रशंसा भी की। इस अवसर पर अरब सिंह प्रधान भूदयाल प्रधान ,गीतम प्रधान ,प्रताप सिंह मास्टर ,बच्चू सिंह,नेत्रपाल सिंह ,कुलदीप इंदौलिया,सुभाष फोजी एसडीओ बिजली ,अवर अभियंता आर ई एस ,अवर अभियंता सिचाईं, अवर अभियंता लघु सिचाई आदि विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।