



मोटर बोट के कर्मचारियों ने बचाया, पुलिस ने महिला के परिजनों को सूचना देकर बुलाया
इन्द्रेश तोमर/बाबा न्यूज
पिनाहट। थाना कस्बा क्षेत्र के चंबल नदी घाट पर यात्रियों के लिए संचालित चलती हुई मोटर बोट से एक महिला ने आत्महत्या के लिए चंबल नदी में छलांग लगा दी। समय रहते कर्मचारियों ने नदी में कूद कर महिला को सुरक्षित निकाल लिया जिससे उसकी जान बच गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी देकर बुलाया। परिजन महिला को समझा बूझकर अपने साथ ले गए।
रूबी पत्नी बूटा सिंह निवासी गांव बिलालपुर थाना अटेर जिला भिंड मध्य प्रदेश शनिवार को दोपहर बाद अपने बच्चों के साथ मोटर बोट से पर बैठकर नदी पार कर रही थी। तभी चलती हुई मोटर बोट से आत्महत्या के लिए महिला ने चंबल नदी में छलांग लगा दी। महिला को नदी में कूदता देख मोटर बोट कर्मचारी गोताखोर देशराज और रवि ने चंबल नदी में कूदकर समय रहते ही महिला को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल दिया। जिससे हादसा होने से बच गया वहीं मोटर बोट कर्मचारियों द्वारा तत्काल मामले में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और महिला से पूछताछ की और उसके परिजनों का पता लगाया। जिसमें पता चला कि महिला का पति नशा मुक्ति केंद्र में है और उसकी मायका मध्य प्रदेश के अंबाह बरेह गांव में है। गृह क्लेश के चलते चंबल नदी पर वह आत्महत्या करने के लिए आई थी। मगर कर्मचारियों द्वारा उसे बचा लिया गया। पुलिस ने तत्काल महिला के मायके के परिजनों और ससुरालियों को घटना की जानकारी दी और थाने पर बुलाया। जहां देर शाम तक महिला के परिजन पहुंचे और उसे समझा बूझकर अपने साथ ले गए।वही मोटर बोट कर्मचारियों की लोगों द्वारा जमकर प्रशंसा की गई है।