



दिलीप गुप्ता/बाबा न्यूज
फतेहाबाद । आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे की 13 वे माइलस्टोन पर नई दिल्ली से बिधूना जा रही एक बस के चालक को झपकी आने के चलते बस डिवाइडर को तोड़ती हुई दूसरी लाइन में चली गई। गनीमत रही की कोई सामने से गाड़ी नहीं आई, अन्यथा गंभीर हादसा हो जाता है। घटना में बस में बैठी सभी सवारियां बाल बाल बच गई। छतीग्रस्त बस को यूपीडा की टीम द्वारा रास्ते से हटाया गया।
बृहस्पतिवार को आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 13 पर बस न. यूपी 75 पीटी 3738 को चालक विशाल पुत्र लालाराम निवासी ग्राम बाबरपुर, थाना बाबरपुर, जिला औरैया चला रहा था बस दिल्ली से बिधूना जा रही थी। जिसमें लगभग 70 सवारियां थी। चालक को नींद आ जाने के कारण बस मिडिल डिवाइडर तोड़कर दूसरी लाइन में आकर खड़ी हो गई। गनीमत रही की सामने से कोई दूसरा वाहन नहीं आया अन्यथा गंभीर हादसा हो जाता।घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है। सभी सुरक्षित हैं । सभी सवारियों को यूपीडा की टीम द्वारा की सहायता से टोल प्लाजा-21 पर सुरक्षित लाया गया। क्षतिग्रस्त बस को आरजीबीएल क्रेन की सहायता से टोल प्लाजा-21 पर भेजा गया।