



खेरागढ़ बीआरसी पर बच्चों की हुई खेलकूद प्रतियोगिता
बाबा न्यूज
खेरागढ़। समेकित शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता बीआरसी केंद्र खेरागढ़ पर संपन्न हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार ने किया । प्रतियोगिता में 50 मीटर की दौड़ बालक वर्ग में प्रिंस प्रथम ,लवकुश द्वितीय, ईशान तृतीय रहे ।वही बालिका वर्ग में अंशिका प्रथम,खुशी द्वितीय,प्रेमलता तृतीय रही। कुर्सी दौड़ बालक वर्ग में चांद प्रथम,गजेंद्र द्वितीय,प्रिंस तृतीय रहे। वहीं बालिका वर्ग में अंशिका प्रथम,खुशी द्वितीय, प्रिया तृतीय रहीं।
खो खो बालिका में आशिका की टीम विजेता रही। उप विजेता प्रिया की टीम रही। बालक वर्ग में जतिन की टीम विजेता एवं उपविजेता टीम गजेंद्र रही।
प्रतियोगिता में कुल 43 बच्चों ने प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए, साथ ही साथ जलपान की भी व्यवस्था कराई गई । प्रतियोगिता का संचालन डॉ योगेश चाहर ब्लॉक व्यायाम शिक्षक एवं दीपेश सिंह और सहयोगी रहे छत्तर सिंह ,श्याम धाकरे, तेजेंद्र सिंह, मनोज शर्मा,धर्मेंद्र सिंह,अजित सिंह,लेखराज कुशवाह,वीरेन्द्र सिंह, आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।