



श्याम संकीर्तन में शुभम रूपम की जोड़ी मचाएगी धमाल
बनारस की तर्ज पर महाआरती और सजेंगे गौ छप्पन भोग
बाबा न्यूज
आगरा। छह दिवसीय महोत्सव के तहत एमडी जैन ग्राउंड में बहेगी भक्ति की रसधार। रमणीक श्रृंगार में बद्री विशाल दरबार में विराजमान खाटू श्याम बाबा के दर्शन के लिए उमड़ेगा भक्तो का हुजूम। श्रद्धालु संकीर्तन में श्याम प्रेमियों के दिलो पर राज करने वाले कलकत्ता के प्रख्यात भजन गायक शुभम रूपम की जोड़ी और सौरभ शर्मा के भजनों पर झूमेंगे। कमला नगर स्थित सेलेब्रेशन होटल में सोमवार को श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव की आमत्रण-पत्रिका विमोचन कार्यक्रम के दौरान ये जानकारी श्री श्याम लाडला परिवार सेवा समिति के अध्यक्ष नीरज गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि महोत्सव की तैयारियां जोरो से चल रही है। पिछले एक सप्ताह से कलकत्ता के कारीगर श्याम बाबा 111 फुट का बद्री विशाल मंदिर के दरबार के स्वरूप और खाटू श्याम के विष्णु रथ को बना रहे है। इसके तहत एमडी जैन मैदान पर संकीर्तन और श्याम बाबा का भव्य दरबार के साथ अलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योति, पुष्प और इत्रवर्षा जाएगी। विष्णु खंडेलवाल ने बताया कि 11 दिसंबर को गौ सेवा गौमाता छप्पन भोग व खाटू बस यात्रा सेवा, 12 को आश्रम सेवा, 13 को श्याम नाम की मेंहदी व महारास, 14 को पोशाक अर्पण रथयात्रा, 15 को पांच लाड़ली बहना विवाह समारोह और 16 को एमडी जैन ग्राउंड में श्री श्याम संकीर्तन एवं छप्पन भोग का आयोजन होगा। प्रांशु अग्रवाल ने बताया कि संकीर्तन में भजन गायक शुभम रूपम की जोड़ी और सौरभ शर्मा के साथ राजा सवारिया, दीक्षा शर्मा, त्रिलोकी शर्मा और शुभम गोयल अपने भजनों से बाबा को रिझायेंगे। पोशाक रथ यात्रा में बनारस की तर्ज पर महाआरती होगी। महिलाए संकीर्तन से पूर्व श्याम नाम की मेंहदी उत्सव में मेंहदी लगवाएंगी। इस अवसर पर राजीव अग्रवाल, दीपांशु अग्रवाल, अजय गोला, शुभम गोयल, सौनेंद्र चौहान, विनय अग्रवाल, कुशाग्र बंसल, हर्ष अग्रवाल, हितेश, दीपक, रजत, सचिन, सजल, जीतू आदि मौजूद रहे।