



पोशाक अर्पण रथयात्रा में जयकारों से गुंजायमान हुआ मार्ग
आज सामूहिक विवाह समारोह में परिणय सूत्र में बंधेंगे पांच जोड़े
कल एमडी जैन में होगा श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन
बाबा न्यूज
आगरा। रस्सी से रथ को अपने हाथो से नंगे पैर खींचकर अपने को धन्य मानते श्रद्धालु। खाटू श्याम की पोशाक को निहारते भक्त। हाथों में बड़े-बड़े निशान जुबां पर जय श्री श्याम के साथ हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा के गूंजते जयघोष के बीच आगरा नगरी खाटू वाले श्याम के रंग में रंग गई। कुछ ऐसा ही अलौकिक दृश्य रहा श्री श्याम लाडला परिवार सेवा समिति की ओर से रावतपाड़ा से निकाली गई पोशाक अर्पण रथयात्रा का। 6वें वार्षिकोत्सव पर 15 दिसम्बर को हरीपर्वत स्थित एमडी जैन में सामूहिक विवाह समारोह और 16 को श्याम संकीर्तन महोत्सव के लिए रथयात्रा निकाल सभी श्यामप्रेमियो को कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया। खाटू श्याम के डोले का जगह-जगह फूल वर्षा कर स्वागत किया गया। हर भक्त निशान उठाने के लिए लालायित दिखा। यात्रा में सर्वप्रथम विघ्नहतां गणेश जी, शिव शंकर, भैरव बाबा की झांकी, श्री रामचंद्र जी की झांकी, मां चामुंडा देवी की झांकी ,और राधा कृष्ण की झांकियां निकाली गयी। रावत पाड़ा, कचहरी घाट, छत्ता बाजार और जीवनी मंडी पर बनारस के घाट की तर्ज पर आरती हुई।
यात्रा जौहरी बाजार, दरेसी, बांस का बाजार, पथवारी, बेलनगंज होते जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम मंदिर पर आकर समाप्त हुई। मंदिर बने तोरण द्वार पर शंखनाद के साथ अलौकिक रूप में सजे खाटू श्याम जी की आरती की गई और पोशाक अर्पण की। इस अवसर पर अध्यक्ष नीरज गुप्ता, विष्णु खंडेलवाल, प्रांशु अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, दीपांशु अग्रवाल, अजय गोला, सौनेन्द चौहान, शुभम गोयल, हर्ष अग्रवाल, विनय अग्रवाल, सचिन गर्ग, दीपक अग्रवाल, हितेश गोला, जितेन्द्र दक्ष, एड. रवि गुप्ता, ऋषभ बंसल, अनीता गुप्ता, टीसा खण्डेलवाल, रितु अग्रवाल, तन्नू अग्रवाल, मिथलेश गोला, निशा अग्रवाल, मनोरमा चौहान, वन्दना दक्ष, पूजा राधे अग्रवाल, जूली गर्ग, अंजना अग्रवाल, सिद्धी अग्रवाल, रेशमा राजपूत, गुंजन आदि मौजूद रहे।
सामूहिक विवाह आज
रविवार को एमडी जैन सभागार में पांच निर्धन जरूरतमंद कन्याओ का सामूहिक विवाह आयोजित कराया जायेगा। जिसमे समाजसेवियों द्वारा आशीर्वाद स्वरूप ग्रहथी का सामान भी उपहार में दिया जायेगा। सोमवार को हरीपर्वत स्थित एमडी जैन मैदान पर भव्य दरबार के साथ अलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योति, पुष्प -इत्र वर्षा और छप्पन भोग सजाया जायेगा। संकीर्तन की शुरूआत में शाम 6 बजे से राजा सवारिया, दीक्षा शर्मा, त्रिलोकी शर्मा और शुभम गोयल अपने भजनों से श्याम बाबा को रिझाएंगे। रात 9 बजे संकीर्तन में कलकत्ता से प्रख्यात भजन गायक शुभम रूपम की जोड़ी और सौरभ शर्मा खाटू नरेश के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर मधुर संकीर्तन करेंगे।