



प्रतिनिधिमंडल की बात को सुनकर सांसद ने दिया आश्वासन
महावीर सिंह वर्मा /बाबा न्यूज
फतेहपुर सीकरी। ग्राम पंचायत सीकरी चार हिस्सा, नगर की जल भराव की समस्या, मोहल्ला ब्राह्मण हनुमान बगीची से 13 मोरी तक सड़क किनारे नाली निर्माण की योजना को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल मंडल सांसद राजकुमार चाहर से मिला और उन्हें क्षेत्र की समस्याएं बताईं। इसमें नगर पालिका क्षेत्र का भी पानी दिल्ली दरवाजा और ब्राह्मण मोहल्ला स्थित पोखर तक आता है। मोहल्ला शेख पथवारी मंदिर, मोहल्ला खिड़की पड़ा सहित पूरे गांव के ड्रेनेज सिस्टम को भी गांव का नक्शे के माध्यम से पूरे सिस्टम से अवगत कराया। सांसद राजकुमार चाहर ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इंजीनियरों की टीम मंडल आयुक्त रितु माहेश्वरी के निर्देश पर जल भराव की समस्या की स्थाई समाधान के लिए रास्ता निकलेगी। इसके अलावा लोधी समाज के लोगों ने भी विभिन्न समस्याओं से सांसद राजकुमार चाहर को अवगत कराया ।
प्रतिनिधि मंडल में ब्लॉक प्रमुख गुड्डू चाहर, पूर्व प्रधान खरग सिंह,दीवान सिंह लोधी, मास्टर प्रेम सिंह लोधी, सोहनलाल अध्यापक, मिथुन राजपूत, प्रमोद लोधी, ठाकुर मानसिंह, सुनील शर्मा, अविनाश वर्मा उर्फ रवि, महावीर सिंह वर्मा पूर्व प्रधान, चंद्रभान लोधी, टुंडा राम लोधी कालू राजपूत एडवोकेट, प्रमेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद थे।