



राशिफल के अनुसार 20 से 27 जनवरी तक का यह सप्ताह सभी राशियों के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता रहा है। मेष राशि वालों के लिए सप्ताह शारीरिक कष्ट का बना रहेगा। मिथुन राशि वालों को भी शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। सिंह राशि वालों को वाणी पर संयम रखना होगा । इस हफ्ते कुछ राशि के जातकों को सेहत में लाभ देखने को मिलेगा, तो वहीं कुछ जातक किसी मांगलिक कार्यक्रम का हिस्सा भी बन सकते हैं। इस सप्ताह में कैसा रहेगा आपका राशिफल इसकी जानकारी दे रहे हैं ज्योतिषाचार्य सैयद इमरान।
मेष: इस सप्ताह मेष राशि के जातकों के लिए सामान्य तौर से कुछ शारीरिक कष्ट बना रहेगा, हालांकि स्वास्थ्य की दृष्टि से यह सप्ताह ठीक रहने वाला है। इस सप्ताह मेष राशि वालों के लिए कुछ भ्रम की स्थिति निर्मित होगी, जिस कारण आपका कोई बड़ा डिसीजन आपका विरोध में जा सकता है। इस सप्ताह आप कुछ नया करने का प्लान मन में बना सकते हैं, जिसमें आप अपने सहयोगी लोगों का सहयोग प्राप्त कर पाने में सफल होंगे। इस सप्ताह परिवार में आपसी सामंजस्य देखने को मिलेगा, जिस कारण आपको कई पारिवारिक समस्याओं से इस सप्ताह मुक्ति मिलने वाली है। परिवार के लिए इस सप्ताह आप खरीदारी कर सकते हैं। साथ ही परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा आदि पर जाने का विचार आपके मन में आ सकता है। इस सप्ताह अपने स्वभाव से आप सभी का मन मोह लेंगे। आपके अधिकारी वर्ग वे आपके साथ रहने वाले दोस्त और परिवार के लोग आपके इस व्यवहार से प्रसन्न दिखाई देंगे। इस सप्ताह आप अपने व्यवहार से अपने बिगड़े हुए काम भी बनाने में सफल होंगे।
उपाय: प्रतिदिन हनुमत उपासना तथा श्री सुंदरकांड का पाठ करें।
वृषभ: इस सप्ताह वृषभ राशि के जातकों के लिए अत्यधिक भागदौड़ वाला रहेगा, जिस कारण आप शारीरिक थकावट महसूस करेंगे। इस सप्ताह आपके मन में कहीं बाहर की यात्रा आदि पर जाने का विचार आ सकता है, हालांकि यात्रा आदि में आपको शारीरिक थकावट आदि से गुजरना पड़ सकता है। जिस कारण कुछ स्वास्थ्य में गिरावट महसूस होगी। इस सप्ताह आप कार्यक्षेत्र में अत्यधिक व्यस्त रह सकते हैं। आपको अपनी निजी लाइफ में समय न दे पाने के कारण कुछ पारिवारिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
परिवार में किसी के स्वास्थ्य को लेकर समस्याएं सामने आ सकती हैं। इस सप्ताह आप सामाजिक क्षेत्र में कुछ विरोध का सामना कर सकते हैं, जिसका एक कारण आपकी तरक्की हो सकती है। इस सप्ताह अपनी निजी जिंदगी के लिए आप कोई बड़ा डिसीजन अपने लिए ले सकते हैं। सप्ताह के अंत में किसी पुराने दोस्त से मिलना होगा।
उपाय: प्रतिदिन स्फटिक के बने श्री यंत्र की पूजा एवं कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें।
मिथुन: इस सप्ताह मिथुन राशि वालों को अत्यधिक भाग-दौड़ करने से कुछ शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में अत्यधिक भागदौड़ इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य को ज्यादा खराब कर सकती है। इस कारण आपको आराम की जरूरत है। अत्यधिक भाग-दौड़ करने से बच्चे इस सप्ताह किसी पर भी आंखें मूंद कर विश्वास करना आपके लिए ठीक नहीं है।
ऐसा करने से आपको बड़े नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। इस सप्ताह किसी को बड़ी धनराशि उधार के रूप में देना विवाद का विषय बन सकता है। सप्ताह परिवार में आपसी विवाद हो सकता है, जिस कारण परिवार के लोग और आप काफी परेशान नजर आएंगे। इस सप्ताह वाणी पर संयम रखना आपके लिए बहुत लाभकारी रहेगा, जिससे आप बहुत बड़े विवाद से बच सकते हैं। इस सप्ताह यात्रा आदि पर जाने के योग बन रहे हैं। लेकिन वाहन आदि का प्रयोग संभाल कर करें, नहीं तो बड़ी चोट लगने का कारण बन सकता है। इस सप्ताह राजनीतिक-सामाजिक क्षेत्र में आपके दायरे में कुछ कमी नजर आएगी।
उपाय: प्रतिदिन गणपति की पूजा में चालीसा का पाठ करें तथा बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाएं।
कर्क: यह सप्ताह कर्क राशि वालों के लिए ठीक रहने वाला है। आपके मन में नए विचार आएंगे और आप इस सप्ताह अपने आप को फिट महसूस करेंगे। इस सप्ताह कोई नया परिवर्तन आप अपनी लाइफ में कर सकते हैं। आपका व्यवहार परिवर्तन इस सप्ताह आपको बड़ा लाभ कर सकता है। आपकी विरोधी भी आपके व्यवहार को देखकर आपकी मुरीद बन सकते हैं।
इस सप्ताह सामाजिक-राजनीतिक क्षेत्र में कोई विशेष पद आपके लिए दिया जा सकता है, जिसे निभा पाने में आप सफल होंगे। इस सप्ताह पारिवारिक दृष्टि से अच्छा रहने वाला है। परिवार में किसी मांगलिक कार्य के योग बनेंगे, जिस कारण घर में मेहमानों का आना-जाना लगा रहेगा। साथ ही सप्ताह किसी विशेष कार्य को लेकर आपको लंबी यात्रा आदि पर जाना पड़ सकता है, आपकी यात्रा सफल रहेगी। परिवार में आपसी मतभेद दूर होंगे, जिस कारण मन प्रसन्नता से भरा रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन पारद शिवलिंग की पूजा एवं रुद्राष्टकं का पाठ करें।
सिंह: यह सप्ताह सिंह राशि के जातकों के लिए अच्छा रहेगा, लेकिन वाणी पर संयम रखें। किसी बड़े विवाद में फंस सकते हैं, इस सप्ताह अपने क्रोध पर काबू पाना आपके लिए बड़ी सफलता रहेगी। इस सप्ताह आप अपने फैमिली को लेकर चिंतित दिखाई देंगे, जिस कारण मन कुछ अशांत रह सकता है।
इस सप्ताह आपके लिए अपने परिवार को लेकर कोई बड़ा डिसीजन लेना पड़ सकता है, जिस कारण परिवार में कुछ अपनों से मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं। हालांकि यह डिसीजन भविष्य की दृष्टि से आपके लिए ठीक रहेगा। इस सप्ताह सामाजिक-राजनीतिक क्षेत्र में आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी। आपको किसी विशेष सम्मान से सम्मानित भी किया जा सकता है। परिवार के साथ कहीं बाहर जा सकते हैं। अपने परिवार के साथ समय बिताएंगे।
उपाय: प्रतिदिन भगवान सूर्यदेव को जल चढ़ाएं और सूर्याष्टकं का पाठ करें।
कन्या: इस सप्ताह कन्या राशि वालों को अपने व्यवहार में परिवर्तन करना लाभकारी सिद्ध होगा। इस सप्ताह आप विवादों के चलते परेशान रह सकते हैं। हालांकि इसे आपका कोई बड़ा नुकसान नहीं होगा, फिर भी आप मानसिक तौर से काफी परेशान रहेंगे। अपने व्यवहार में परिवर्तन लाना आपको इन समस्याओं से निजात दिला सकता है। इस सप्ताह सामाजिक-राजनीतिक क्षेत्र में आपके वरिष्ठ लोग आपसे नाराज हो सकते हैं। पारिवारिक समस्याओं से घिर सकते हैं। परिवार में पैतृक संपत्ति को लेकर झगड़ा हो सकता है, जिससे परिवार में आपसी तनाव देखने को मिलेगा। इस सप्ताह पार्टनर का स्वास्थ्य खराब हो सकता है, जिस कारण बच्चों की पढ़ाई व कार्यक्षेत्र में आपको समस्या आएगी। इस सप्ताह वाहन आदि के खरीदने का मन बन सकता है, साथ ही प्रॉपर्टी आदि में भी बड़ा निवेश करने का विचार आप बना सकते हैं।
उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री गणेश जी की पूजा में गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।
तुला: इस सप्ताह तुला राशि वालों को अपने खान-पान पर विशेष नियंत्रण रखने की जरूरत है, नहीं तो आप बड़े स्वास्थ्य संबंधी संकट में फंस सकते हैं। साथ ही इस सप्ताह मादक पदार्थों का सेवन से बचें। विवादों से आपका संबंध बना रहेगा, कोई-न-कोई विवाद आपके सामने इस सप्ताह आ सकता है, विशेषकर इस सप्ताह आप अपने व्यवहार में परिवर्तन करके इन समस्याओं से बच सकते हैं।
कुछ बातों को इग्नोर करना जीवन में बड़ी सफलता दिला सकता है। इस सप्ताह परिवार के साथ घर में किसी नए संबंध की चर्चा हो सकती है। घर में मांगलिक कार्य के योग बनेंगे, लेकिन कुछ बातों को लेकर परिवार में मतभेद बन सकता है। इस सप्ताह पार्टनर से मतभेद बढ़ने से निजी लाइफ में प्रॉब्लम देखने को मिलेंगी।
उपाय: प्रतिदिन स्फटिक के श्रीयंत्र की पूजा करें।
वृश्चिक: इस सप्ताह वृश्चिक राशि वालों के लिए समय अनुकूल रहेगा, आपके सोचे हुए कार्य पूर्ण होंगे। इस सप्ताह कोई पुराना रुका हुआ कार्य पूर्ण होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा, साथ ही इस सप्ताह आप अपने दोस्तों के साथ कहीं बाहर घूमने का प्लान बना सकते हैं। वीकेंड को आप अपने दोस्तों के साथ फुल इंजॉय करेंगे। इस सप्ताह वाणी को लेकर संयम बरतने की जरूरत है, अगर आप ऐसा कर पाने में सफल होते हैं, तो आपके कई रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे। आपके अधिकारी वर्ग जो आपके व्यवहार से नाखुश हैं, वह आपके सपोर्ट में दिखाई देंगे। इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में भी आपका काम शानदार रहेगा, जिस कारण आपको पदोन्नति मिल सकती है। इस सप्ताह पारिवारिक दृष्टि से घर में किसी व्यक्ति के जॉब लगने से परिवार में वातावरण सुखद रहेगा। साथ ही परिवार के साथ आप इस सप्ताह समय बिताएंगे, जिस कारण परिवार में माहौल अच्छा देखने को मिलेगा। आप परिवार के साथ यह सप्ताह अच्छा बताने वाले हैं।
उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा में चालीसा का सात बार पाठ करें।
धनु: यह सप्ताह धनु राशि वालों के लिए बहुत अच्छा रहने वाला है, आपका मन प्रसन्न रहेगा। इस सप्ताह आप अपनी सुख-सुविधाओं को बढ़ाने के लिए काफी धन खर्च कर सकते हैं। साथ ही यह सप्ताह परिवार और पार्टनर के साथ समय बीतने वाला है। इस सप्ताह आप अपने घर परिवार के साथ समय बिताएंगे। इस सप्ताह राशि से पांचवें स्थान पर चंद्र की स्थिति आपको नई-नई वस्तुएं खरीदने की ओर आकर्षित कर सकती है। आप परिवार की सुख-सुविधाओं के लिए वाहन आदि खरीद सकते हैं। इस सप्ताह परिवार में आपसी तालमेल अच्छा देखने को मिलेगा, जिस कारण घर में माहौल अच्छा रहेगा। आप अपने परिवार के साथ कहीं बाहर जाने का प्लान भी तैयार कर सकते हैं। इस सप्ताह प्रॉपर्टी आने में निवेश करने का मन भी बन सकता है।
उपाय: प्रतिदिन किचन में बनी पहली रोटी गाय को खिलाएं और पूजा में ‘ॐ नमो नारायणाय’ का एक माला जप जरूर करें।
मकर: इस सप्ताह मकर राशि वालों के लिए कुछ उतार-चढ़ाव वाला रहेगा। कुछ बातों को लेकर आपका मन अशांत रह सकता है, लेकिन आपके व्यवहार के कारण आप यह बात किसी के समक्ष प्रकट नहीं होने देंगे। इस सप्ताह आप अपने व्यवहार से रूठे हुए व्यक्तियों को भी मानने में सफल होंगे। रुके हुए कार्य को पूर्ण करने में इस सप्ताह आप सफल होते दिखाई देंगे।
मकर राशि वालों के लिए यह सप्ताह कुछ परेशानियां सामने आ सकती हैं। पारिवारिक व आर्थिक रूप से समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, परंतु आपको अपने मित्रों व ससुराल पक्ष से बड़ी आर्थिक मदद मिल सकती है, जिस कारण स्थिति बैलेंस बनाने में आप सफल होंगे। इस सप्ताह परिवार में संपत्ति आदि का विवाद फिर से सामने आ सकता है, जिस कारण मतभेद बढ़ाने की स्थिति बन सकती है। इस सप्ताह आपको जो भी डिसीजन ले, उसमें अपने परिवार की सलाह अवश्य लें, नहीं तो कार्य न सफल होने पर सारा दोष रोपण आप अकेले को उठाना पड़ सकता है। सलाह लेने से हो सकता है आपका कार्य सफल हो।
उपाय: प्रतिदिन भगवान शिवलिंग पर जल चढ़ाकर शिवमहिम्न स्तोत्र का पाठ करें।
कुंभ: यह सप्ताह कुंभ राशि वालों के लिए कुछ मुश्किल भरा रह सकता है, जिसका एक कारण आपका स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां होंगी। आपका कई दिनों से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से परेशान हैं, उचित खान-पान का ध्यान रखें। इस सप्ताह मन अशांत रह सकता है, परिवार में आपसी कलह के कारण आप खुद को कमजोर महसूस करेंगे। इस सप्ताह किसी पर भी आंख मूंदकर विश्वास करना आपको बड़ा नुकसान में डाल सकता है, विशेष कर आर्थिक रूप से किसी पर भी विश्वास न करें।
बड़ी धनराशि किसी को देने से पहले उसके बारे में जानकारी ठीक तरीके से लें। इस सप्ताह वाणी पर संयम रखें, नहीं तो आप किसी बड़े विवाद में उलझ सकते हैं। जिस कारण कोर्ट कचहरी आदि के मामलों में आप उलझ सकते हैं। इस सप्ताह आपके पहले से चल रहे कार्यों में रुकावट आ सकती है, जिस कारण आर्थिक तौर से आप परेशान हो सकते हैं। इसके लिए आपको अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार से आर्थिक मदद मांगनी पड़ सकती है। इस सप्ताह परिवार को लेकर मन में चिंताएं बनी रहेंगी, साथ ही बच्चों की पढ़ाई को लेकर स्थान परिवर्तन करने के योग बन रहे हैं।
उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा में श्री सुंदरकांड का पाठ करें।
मीन: यह सप्ताह मीन राशि के जातकों के लिए अच्छा रहने वाला है। आप किसी तीर्थ यात्रा पर जाने का मन में विचार बना सकते हैं, जिससे परिवार में एक अच्छा माहौल देखने को मिलेगा। साथ ही परिवार में किसी मांगलिक कार्य के योग इस सप्ताह बनेंगे। परिवार में कोई नया सदस्य आ सकता है, जिस कारण परिवार में एक खुशनुमा माहौल देखने को मिलेगा।
इस सप्ताह आप भविष्य को लेकर प्रॉपर्टी आदि में बड़ा निवेश कर सकते हैं, जिसका लाभ आगामी समय में आपको देखने को मिलेगा। साथ ही इस सप्ताह आप कोई नया कारोबार खड़ा कर सकते हैं, जिसमें आपको अपने मित्रों में रिश्तेदारों से बड़ी आर्थिक मदद मिल सकती है। इस सप्ताह पार्टनर से चल रहे मतभेद दूर होंगे। साथ ही बच्चों की पढ़ाई को लेकर कुछ दिनों से जो चिंता मन में है, वह भी दूर होने वाली है।
उपाय: प्रतिदिन हल्दी का तिलक लगाएं और केले के पौधे को जल दें।