



बाबा न्यूज़
आगरा। एनसीसी आर्मी विंग आगरा कॉलेज की पूर्व कैडेट सीनियर अंडर ऑफिसर उमा चाहर इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड में अपनी यूनिट की तरफ से दिल्ली में कर्त्तव्य पथ पर मार्च करेंगी। उमा चाहर वर्तमान में सीआरपीएफ में कार्यरत हैं और गणतंत्र दिवस परेड में अपनी यूनिट की तरफ से भाग ले रही हैं।
कंपनी कमांडर कैप्टन अमित अग्रवाल ने बताया कि उमा चाहर ने वर्ष 2018 में आगरा कॉलेज एनसीसी आर्मी विंग के कैडेट के रूप में गणतंत्र दिवस परेड में उत्तर प्रदेश डायरेक्टरेट की ओर से गर्ल्स कन्टिंजेन्ट का नेतृत्व किया था। उसी वर्ष उन्होंने यूपी बेस्ट गर्ल कैडेट एवं गवर्नर गोल्ड मेडल भी प्राप्त किया था।
वह नगला परमाल अकोला आगरा निवासी प्रमोद चाहर की सुपुत्री हैं।उ नकी इस उपलब्धि पर आगरा कॉलेज के प्राचार्य प्रो आरके श्रीवास्तव, 1 यूपी वाहिनी एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल एस सुबीर कुमार, कंपनी कमांडर कैप्टन अमित अग्रवाल, सूबेदार मेजर बलदेव सिंह आदि ने उन्हें बधाई प्रेषित की हैं।