



जुगल किशोर/ बाबा न्यूज
अकोला। सर्व समाज समिति के तत्वावधान में चौधरी चरण सिंह चारहवाटी महाविद्यालय के मैदान में आयोजित किए जा रहे 32 वें चौधरी चरण सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को हुई बारिश के कारण पिच एवं मैदान गीला होने से मैच 6 दिन बाद दिन बुद्धवार को पुन: प्रारंभ हुआ। जिसमें नगला परिमाल क्रिकेट क्लब ने गहर्रा कलां क्रिकेट क्लब को 116 रन से हराया।
बुधवार को लीग चरण का एक मैच खेला गया। मैच नगला परिमाल और गहर्रा कलां क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया। गहर्रा कलां क्रिकेट क्लब की टीम ने टॉस जीत का पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया जो गलत साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण पाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नगला परिमाल क्रिकेट क्लब की टीम ने 20 ओवर में 186 रन बनाए। जिसमें वीरपाल चाहर उर्फ भूरी ने 14 बॉल पर 38 रन बनाए तथा तीन विकेट लिए, उदयवीर चाहर ने 28 रन बनाए तथा तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गहर्रा कलां क्रिक्रेट क्लब की पूरी टीम 14 ओवर में 70 रन बनाकर आॅल आउट हो गई और मैच नगला परिमाल क्रिकेट क्लब की टीम ने 116 रन से जीता। मैन आॅफ द मैच वीरपाल चाहर उर्फ भूरी को उनके आॅलराउंड प्रदर्शन के लिए मिला। अंपायर की भूमिका में रामू एवं अमन रहे। मैच के दौरान सर्व समाज समिति के अध्यक्ष एडवोकेट अजय राज सिंह, संयोजक दीपू काका, उपाध्यक्ष शिवकुमार जैकर, श्रीकृष्णा शर्मा, ललित चाहर आदि लोग मौजूद रहे।