



गढ़वाल सभा की नयी कार्यकारिणी का गठन
बाबा न्यूज़
आगरा। गढ़वाल भ्रातृ सम्मेलन के भवन सैनिक नगर, राजपुर चुंगी पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया ।
तत्पश्चात सभा की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया । यह नई कार्यकारणी अगले पांच वर्षों तक सभा के लिए आवश्यक कार्य करेगी ।
नई कार्यकारणी के प्रमुख पदों पर अधिकतर चुनाव नहीं हुआ उन्हें निर्विरोध घोषित किया गया।
इसमें अध्यक्ष दीपक रावत (पृथ्वी सी एस रावत) ,सचिव राजेंद्र घिल्डियाल, उपाध्यक्ष उपेन्द्र तड़ियाल, उपसचिव धनेश द्विवेदी,
कोषाध्यक्ष दिनेश नेगी,उपकोषाध्यक्ष रामनरेश द्विवेदी, सांस्कृतिक सचिव कुलदीप रावत एवं मोहन नेगी, संगठन सचिव हेमंत रावत, एवम् अशोक रावत,मीडिया प्रभारी चंद्रमोहन रावत, लेखा परीक्षक कुशल सिंह बिष्ट,सलाहकार राकेश मोहन खंडूड़ी एवं अनिल शर्मा ,भवन संरक्षक राजे सिंह बिष्ट चुऩे गये ।
इस अवसर पर सभा के पूर्व अध्यक्ष ईश्वरसिंह रावत, पूर्व कोषाध्यक्ष संजय रावत, दयाल सिंह पंवार, किशन रावत, राजेंद्र चौहान, सतीश पंवार, नंदन सिंह रावत, मनीष नेगी, महाराज रावत, नेत्र सिंह रावत, अनिल रावत, अवतार सिंह चौहान, सुरेंद्र सिंह भंडारी, संतोष रावत, कमल भंडारी आदि लोग उपस्थित रहे ।