



मनीष मिश्रा/ बाबा न्यूज
आगरा। यूपी टैक्स बार एसोसिएशन के निर्विरोध संयुक्त सचिव चुने गए एपीएस तोमर का आगरा टैक्स बार एसोसिएशन ने बार हाल, जयपुर हाउस में स्वागत किया। एपीएस तोमर, आगरा टैक्स बार जताई कि वह स्थानीय स्तर पर आने वाली जीएसटी व आयकर की समस्याओं का निराकरण कराएंगे। केंद्र सरकार के बजट को कर अधिवक्ताओं ने सराहा। जीएसटी में क्रेडिट नोट को लेकर चिंता जताते हुए संशोधन की मांग की गई। उन्होंने कहा हम सभी को साथ लेकर काम करेंगे। किसी के साथ भेदभाव नहीं होगा। संचालन महामंत्री सुनील कुमार मिश्रा ने किया। अशोक कुमार गुप्ता, प्रदीप शर्मा, संजय पाठक, लोकेंद्र त्यगी, सुदीप बंसल, अमित पंजवानी आदि मौजूद रहे।
>