



चिश्ती की दरगाह पर की चादरपोशी, मांगी अमन चैन की दुआ
महावीर सिंह वर्मा/ बाबा न्यूज
फतेहपुरसीकरी । सुरक्षा के बीच आगरा कमिश्नर शैलेंद्र कुमार ने फतेहपुर सीकरी के ऐतिहासिक स्मारकों का अवलोकन किया। तत्पश्चात बुलंद दरवाजा परिसर में हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर की चादरपोशी कर अमन चैन की दुआ मांगी ।
बीते रोज कमिश्नर शैलेंद्र कुमार सीकरी स्मारक निहारे पहुंचे जहां पुरातत्व विभाग के गाइड हाजी भूरा ने कमिश्नर आगरा को ऐतिहासिक स्मारक जोधा बाई महल ,मरियम पैलेस ,अनूप तालाब ,पंचमहल ,दीवाने खास आदि स्मारकों का अवलोकन किया । उन्होंने कहा कि यह हमारी धरोहर इस दौरान उनके साथ एसडीएम किरावली राजेश कुमार ,पुरातत्व विभाग सीए दिलीप फौजदार, थाना प्रभारी धर्मेंद्र दहिया पुलिस बल के साथ मौजूद रहे ।
>