



बलूनी स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को दी विदाई
बाबा न्यूज
आगरा। दयालबाग स्थित बलूनी पब्लिक स्कूल के कक्षा 11 के विद्यार्थियों द्वारा अपने सीनियर कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए एक भव्य एवं रंगारंग विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के ही सैकड़ो विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर खूब धमाल मचाया।
कार्यक्रम संयोजक मनीष अग्रवाल के अनुसार मुख्य अतिथि बलूनी एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमैन डॉ नवीन बलूनी ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए उनके सुनहरे एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ ललितेश यादव द्वारा स्कूलों में इस प्रकार के विदाई समारोह कार्यक्रम की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की।
विदाई समारोह में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के नृत्य, गायन, हास्य लघु नाटक, वन मिनट गेम, रैंप कैटवॉक आदि प्रस्तुत किये गये जिसमें सीनियर विद्यार्थियों ने अपने जूनियर्स विद्यार्थियों के साथ मिलकर खूब धमाल मचाया। स्कूल के ही छोटे बच्चों द्वारा तैयार किए गए अर्थ एंड कंपनी के म्यूजिकल बैंड की मनमोहन व सुरीली प्रस्तुति विदाई समारोह कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र रही। स्वरित सिंह (मिस्टर फेयरवेल), आकाशी गोयल (मिस फेयरवेल), वन्या अग्रवाल (बेस्ट अकॅडमिक), शिवम चौधरी (मिस्टर पॉपुलर), अदिति चौधरी (मिस पॉपुलर), अदिति उपाध्याय (मोस्ट ब्यूटीफुल), सौम्या कौशिक (मोस्ट हैंडसम), सागर (मोस्ट एक्टिव), सोहा नावेद (मोस्ट टेक्निकल), माही अग्रवाल (चैटरबॉक्स) व दीपक, भूमि बंसल, सुहानी महाजन, एवं आदित्य चंद्रा (स्पेशल कैटिगरी-ज्यूरी अवार्ड) आदि विजयी सीनियर विद्यार्थियों को शैसे एवं बुके देकर प्रधानार्चाय डॉ संजय बंसल द्वारा सम्मानित किया गया।