



शोभायात्रा से पूर्व को शहर वासियों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा
बाबा न्यूज
आगरा। इस वर्ष भगवान झूलेलाल जयंती शोभायात्रा 28 मार्च को निकाली
जाएगी। सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा की एक बैठक झूलेलाल जयंती शोभायात्रा समेत अन्य कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर होटल लाल्स इन दरेसी आगरा पर चंद्र प्रकाश सोनी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में मौजूद लोगों ने अपने सुझाव रखे। सभी कार्यक्रमों को पूरी भव्यता से करने का संकल्प लिया गया।
पंचायत अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी ने बताया कि इस वर्ष भगवान झूलेलाल जयंती शोभायात्रा 28 मार्च को निकाली जाएगी। इसके साथ आगरा शहर में झूलेलाल जयंती के उपलक्ष्य में जो भी कार्यक्रम होंगे, वह सब सिंन्धी सेंट्रल पंचायत के बैनर तले होंगे। शोभायात्रा से पूर्व 23 मार्च को शहर वासियों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसके लिए एक आमंत्रण वाहन रैली निकाली जाएगी।
शोभायात्रा के संयोजक परमानंद अतवाणी ने बताया कि 28 मार्च को झूलेलाल जयंती शोभायात्रा का शुभारम्भ कार्यक्रम का आयोजन हरियाली वाटिका पर किया जायेगा। इसके बाद शोभयात्रा ताज प्रेस क्लब से प्ररारम्भ होकर हाथी घाट पर समापन किया जायेगा। सिंधी सेंट्रल पंचायत के महामंत्री और मेला संयोजक हेमंत भोजवानी ने बताया कि समाज एक जुट होकर एकता का प्रमाण देगा व एक नयी मिसाल कायम करेगा। समाज के सभी लोगों में इसे लेकर अपूर्व उत्साह है। कोठी मीना बाजार ग्राउंड पर छह व सात अप्रैल को मेले का आयोजन किया जाएगा। मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी ने बताया कि इस बार कई नयी झंकियों को शामिल किया जायेगा। सिन्धु नगरी महाकुम्भ सयोजक महेश सोनी ने बताया कि इस बार घाट पर संत हृदयाराम जी के आश्रम के तर्ज पर सिन्धु नगरी सजायी जाएगी।
बैठक में सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी, महामंत्री हेमंत भोजवानी, कोषाध्यक्ष जयरामदास होतचंदनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम दास देवनानी, परमानंद अतवानी, सूर्य प्रकाश मदनानी, मेघराज दियालानी, सुशील नोतनानी, जगदीश डोडानी, भोजराज लालवानी, नरेंद्र पुरसनानी, दौलतराम खूबनानी, श्यामलाल रंगनानी, नंदलाल आयलानी, महेश सोनी कानूनी सलाहकार, श्याम भोजवानी, लाल एम सोनी, अशोक परवानी पुरषोत्तम लक्षवानी आदि लोग उपस्थित थे।