



बीवीआर आई बिचपुरी में सात दिवसीय शिविर सम्पन्न
रमेश राय/ बाबा न्यूज
आगरा । बीवीआरआई बिचपुरी में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस)की प्रथम एवं द्वितीय यूनिट के शिविरार्थियों ने कॉलेज प्रांगण में प्रो० आशुतोष भंडारी के निर्देशन में फ्लॉवर डोम बना कर दुर्गन्ध वाले छोटे गड्ढे (पिट) को आकर्षक स्थल बना दिया ।
समापन समारोह की अध्यक्षता बलवंत विद्यापीठ रूरल इंस्टीट्यूट, बिचपुरी, आगरा की प्राचार्या प्रो. सीमा भदौरिया ने किया। मुख्य अतिथि डॉ. अनुराधा चौहान, डीन स्कूल आफ लाइफ साइंसेस, गुरूग्राम विश्वविद्यालय तथा परिजात, गैर-सरकारी संगठन के फाउंडर प्रेसिडेंट ने स्वयंसेवकों को सीड बाल के बारे ट्रेनिंग देते हुए प्रकृति से जुड़े रहने का संदेश दिया। इसके साथ-साथ उन्होंने परिजात गैर-सरकारी संगठन के बारे में किए जा रहे कार्यक्रम के बारे में भी बताया। कार्यक्रम में सहभाग कर रहे संस्थान के प्रो. नरेंद्र कुमार सिंह ने स्वयंसेवकों को अपना लक्ष्य निर्धारित करने का संदेश दिए। प्राचार्या ने स्वयंसेवकों को शिक्षा से आदर्श व्यक्तित्व बनाने के बारे में संदेश देते हुए अपने आपको बदलने को कहा । समारोह में प्रो सुनील बाबू चौधरी, डॉ. सुभाष चंद्र, डॉ. शिखा गर्ग, डॉ. भूपेन्द्र सिंह, डॉ. तेजराज हाडा, निलेश कुमार, नीतेश शर्मा, रोशन सिंह, लक्ष्मी , डॉ. देवेंद्र सिंह , सीमा यादव उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी प्रो. सूरजमुखी ने किया। संचालन संजय कुमार ने किया।