



बाबा न्यूूज
आगरा। हजरत सैयदना शाह अमीर अबुल उला रह. का अहृतमाम रमजानुल मुबारक 1446 हि. बरोज पीर को किया गया। हजरत के आस्ताने पर चादर पोशी गुल पोशी की गई और आम रोजा इफ्तार किया गया। इसमें हजरत किबला सैय्यद मोहतशिम अली अबुल उलाई सज्जादानशीन और मुतावल्ली (दरगाह सैयदना), जनरल सेक्रेटरी, आल इंडिया सूफी सज्जादा नशीन काउंसिल और चैप्टर हेड एसोसिएशन आॅफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स, नायब सज्जादगान सैय्यद विरासत अली अबुल उलाई, सैय्यद ईशाअत अली अबुल उलाई और सैय्यद कैफ अली अबुल उलाई, सैय्यद अरीब अली, सैय्यद सलमान मजहर, सैय्यद शहाब अली, सैय्यद अजहर अली कादरी, सैय्यद सलीम उज जमा, सैय्यद फैज अली शाह कादरी नियाजी, आरिफ तैमूरी, मुहम्मद आमिल, मुहम्मद जावेद, सैय्यद शाहीन हाशमी, मुबीन मियां, इरशाद, नौशाद, आगरा के कई गणमान्य व्यक्तियों, सूफी हजरात व जायरीनों ने शिरकत की और रोजा इफ्तार किया। मुल्क के लिए दुआए खैर की गई, आपसी भाईचारे की और मुल्क की तरक्की की दुआएं की गई ।