



अभ्यर्थी क्रम में हुआ परिवर्तन, आगरा कॉलेज में रह चुके हैं प्राचार्य
बाबा न्यूज
आगरा। आगरा कॉलेज, आगरा के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष एवं पूर्व कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. चित्र कुमार गौतम के प्राचार्य पद पर चयनित होने से महाविद्यालय के शिक्षकों में हर्ष की लहर दौड़ गई है।
विज्ञापन संख्या 49 के अंतर्गत एडेड महाविद्यालयों में प्राचार्य के 290 पदों पर सीधी भर्ती के तहत 5 अक्टूबर 2021 को घोषित अंतिम परिणाम में डॉ. चित्र कुमार गौतम के अभ्यर्थी क्रम में परिवर्तन किया गया है।
उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग के उप सचिव शिवजी मालवीय के अनुसार, शासन के निर्देशानुसार डॉ. चित्र कुमार गौतम का नाम मुख्य सूची में डॉ. सत्यव्रत सिंह रावत के नीचे एवं डॉ. राजकुमार वर्मा के ऊपर रखा गया है। उनके शीघ्र पदस्थापन की संभावना व्यक्त की जा रही है।
प्रोफेसर डॉ. सी.के. गौतम पूर्व में आगरा कॉलेज, आगरा के कार्यवाहक प्राचार्य के रूप में तीन माह तक कार्य कर चुके हैं। वर्तमान में वे अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं।
प्रोफेसर डॉ. सी.के. गौतम के प्राचार्य पद पर चयनित होने पर शिक्षकों एवं सहकर्मियों ने उन्हें शुभकामनाएँ एवं बधाई दी। बधाई देने वालों में प्रोफेसर भूपेंद्र कुमार चिकारा, प्रोफेसर विजय कुमार सिंह, प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह चौहान, प्रोफेसर अरुणोदय बाजपेई, डॉ. शशिकांत पांडे, डॉ. गौरव कौशिक, प्रोफेसर भूपाल सिंह, डॉ. के.के. सिंह, डॉ. पी.बी. झा, डॉ. आनंद प्रताप सिंह, प्रोफेसर शोभनाथ जैसल, डॉ दिग्विजय पाल सिंह, डॉ. अशोक कुमार सिंह, प्रोफेसर विक्रम सिंह, प्रोफेसर उमाकांत चौबे, प्रोफेसर रंजीत सिंह, सुरेंद्र पाल सिंह, धर्मवीर सिंह यादव, प्रोफेसर उमेश कुमार, डॉ. फिरोज़ अंसारी, प्रोफेसर संजीव शर्मा, प्रोफेसर शिव वीर सिंह यादव, डॉ. कृष्णवीर सिंह यादव सहित कई अन्य शिक्षाविद शामिल हैं।
शिक्षकों ने प्रोफेसर गौतम के शीघ्र पदस्थापन की आशा व्यक्त की और उनके सफल कार्यकाल की कामना की।