



अविवि में एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
बाबा न्यूज
आगरा। विश्व समाज कार्य दिवस 2025 के अवसर पर डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का विषय था स्थाई कल्याण के लिए अंतर पीढ़ी गत एकजुटता को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. आशु रानी जी, प्रति कुलपति प्रो. अजय तनेजा, मुख्य अतिथि प्रो. संजय राय एवं गेस्ट आॅफ आॅनर डॉक्टर कुर्रतुल ऐन अली, समाज विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. मोहम्मद अरशद, समाज कार्य विभाग अध्यक्ष प्रो. रणवीर सिंह एवं महिला प्रकोष्ठ की समन्वयक प्रो. विनीता सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा एवं बाबा साहब अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कुलपति प्रो. आशुरानी ने सामाजिक कार्यकर्ताओं, भारतीय संस्कृति, बुजुर्गों एवं युवा पीढ़ी के बीच बढ़ रही दूरी के बारे में चिंता व्यक्त की। प्रतिकुलपति प्रो. अजय तनेजा ने कहा कि युवा पीढ़ी की ऊर्जा और वृद्ध पीढ़ी का अनुभव अगर दोनों मिल जाए तो इनका प्रभाव बहुत सुदृढ होगा। एएमयू के समाज कार्य विभाग से अतिथि वक्ता के रूप में आए डॉ. कुर्रतुल अली ने रूरल-अर्बन डिवाइड एवं माइग्रेशन की समस्याओं पर प्रकाश डाला, साथ ही बताया कि भारत एक युवा प्रधान देश है तो हमें अपने युवा शक्ति को एक ताकत की तरह या रिसोर्सेज की तरह इस्तेमाल करना चाहिए। इसके अलावा डॉ. अली ने केएपी मॉडल की बात की, जिसका अर्थ है कि जो ज्ञान हम प्राप्त करते हैं उसका वास्तविकता में प्रयोग करना चाहिए। मुख्य अतिथि दिल्ली विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग के अध्यक्ष प्रो. संजय राय ने इंटर्जेनरेशनल सॉलिडेरिटी का महत्व एवं सामाजिक कार्यकर्ता की भूमिका पर प्रकाश डाला।
इसके पश्चात प्रो. विनीता सिंह, प्रो. मो.अरशद, प्रो. रणवीर सिंह, डॉ. राजेश कुशवाहा, डॉ. राजीव वर्मा, एवं डॉ. मोहम्मद हुसैन ने अपने विचार व्यक्त किये। विभाग के छात्र शिवम गुप्ता, हर्षिता सिंह एवं रूपल श्रोत्रिया ने भी अपने विचार रखे। इसके अलावा विभाग द्वारा पोस्टर प्रस्तुति एवं रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया। इसमें प्रथम स्थान हर्षिता सिंह, द्वितीय स्थान कनिष्का सारस्वत तृतीय स्थान गुंजन पचौरी ने प्राप्त किया। अन्य प्रतिभागी शिव शंकर रंगोली में सुरभि राजपूत को प्रशस्ति पत्र दिए गए। कार्यक्रम के दौरान समाज कार्य विभाग के शोधार्थी स्वाति राजपूत, नरेश कुमार, ऐश्वर्या सिंह एवं अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।