



पीड़ित ने लगाया पड़ोसी पर आग लगाने का आरोप
पड़ोसियों ने मचाया शोर बाल बाल बचा परिवार
बाबा न्यूज
एत्मादपुर। घर में आग लगने से गाय की जिंदा जलकर मौत हो गई। आग में घरेलू अन्य सामान भी जलकर राख हो गया।
जानकारी के मुताबिक थाना बरहन के गांव निधौली मुबारकपुर निवासी पूरन शर्मा का परिवार बीती रात बुधवार रात घर के अंदर सो रहा था। करीब 11:30 बजे पड़ोसी सोम दत्त शर्मा ने शोर मचाया कि घर में आग लग गई है। आग लगने का शोर सुनकर परिवार में सो रहे पप्पी देवी, उज्जवल शर्मा, सूरज शर्मा, राखी शर्मा, लव शर्मा, रानी शर्मा व 1 वर्षीय मासूम को लेकर घर के बाहर निकल आए। आनन फानन में ग्रामीणों की मदद से समरसेबल चलकर आग पर काबू पाया गया ।तब तक घरेलू सामान सहित गाय की जलकर मौत हो चुकी थी। सूचना पर 112 पुलिस पहुंची पीड़ित परिवार ने पड़ोसियों पर आग लगाने का आरोप लगाया है। समाचार लिखे जाने तक पीड़ित परिवार थाना बरहन में तहरीर देने की तैयारी कर रहा था। इस संबंध में थानाध्यक्ष बरहन उदयवीर सिंह का कहना है कि देर रात्रि आग लगने की सूचना मिली थी तहरीर मिलने पर वैधानिक कार्रवाई की गई। घर में आग लगाने के आरोप की भी जांच की जाएगी।