



आगरा मंडल में शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति की हुई शुरूआत
बाबा न्यूज
आगरा। गुरुकृपा करियर इंस्टीट्यूट ने अपने शैक्षिक विस्तार की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए खंदारी चौराहा पर आगरा सेंटर का निदेशक राजेश कुल्हरी ने फीता काटकर सेंटर का उद्घाटन किया। निदेशक राजेश कुल्हरी ने बताया कि वर्ष 2007 में एक छोटे से सपने के साथ शुरू हुई इस संस्था ने आज एक बड़े परिवार का रूप ले लिया है। हमारा उद्देश्य सिर्फ विद्यार्थियों को परीक्षाओं के लिए तैयार करना नहीं है, बल्कि उनमें संस्कारों की नींव डालकर उनके व्यक्तित्व का समग्र विकास करना है। हम शिक्षा के माध्यम से छात्रों के भीतर आत्मविश्वास, नैतिक मूल्यों और करियर में उत्कृष्टता के बीज बोने का कार्य कर रहे हैं। आज गुरुकृपा पर विश्वास जताने वाले तीन लाख से अधिक परिवारों का सहयोग ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है।
आगरा सेंटर के मेंटर डॉ. प्रद्युमन कुमार ने बताया कि सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। गुरुकृपा आगरा में एकेडेमिक्स सेशन 2025-26 के लिए एक अप्रैल से कक्षा 8वीं से 10वीं (इंग्लिश मीडियम), कक्षा 11वीं-12वीं (विज्ञान वर्ग) और 12वीं पास विद्यार्थियों के लिए नीट यूजी और आईआईटी-जेई की आॅफलाइन बैच शुरू किए जा रहे हैं। इसके साथ ही, प्री-फाउंडेशन प्रोग्राम के अंतर्गत कक्षा 8वीं से 10वीं तक के विद्यार्थियों को ओलंपियाड्स, एनटीएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार किया जाएगा।
आगरा सहित कई जिलों को मिलेगा मार्गदर्शन
सीकर, जयपुर, अलवर और जोधपुर में अपनी सफलता की कहानी लिखने के बाद अब गुरुकृपा करियर इंस्टीट्यूट ने आगरा में अपनी पांचवीं शाखा की शुरूआत की है। गुरुकृपा करियर इंस्टीट्यूट से न केवल आगरा बल्कि पूरे आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, इटावा, मैनपुरी और हाथरस के विद्यार्थी लाभान्वित होंगे और अपने सपनों को साकार कर सकेंगे। यह सेंटर नीट और आईआईटी-जेई की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं और अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करेगा।