



पीड़ितों ने थाने में दी तहरीर, पुलिस जांच में जुटी
मनीष मिश्रा/ बाबा न्यूज
खेरागढ़। गांव सोन में बीती रात्रि आधा दर्जन विद्युत नलकूपों की केबिल को अज्ञात चोर काट ले गए। पीड़ित किसानों ने थाना खेरागढ़ पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर दी है। बीते एक महीने के अंतराल में अज्ञात चोरों के द्वारा सोन में किसानों के विद्युत ट्यूबवेलों से तीन बार केबिल काटकर
चोरी किए जाने की वारदात को अंजाम दिया है। गांव में लगातार हो रही चोरी की वारदातों से किसानों में वह भय व्याप्त है। लाखों रुपये
का नुकसान झेलना पड़ रहा है। पीड़ित किसान राजेश, सत्यपाल,नारायण सिंह,चंद्रभान,गौरव आदि ने बताया कि खेरागढ़ पुलिस को बीते दो बार हुई चोरियों पर तहरीर देकर कार्रवाई करने के लिए आग्रह किया था परंतु पुलिस ने अभी तक केस भी दर्ज नहीं किया है। बीती रात फिर से गांव के आधा दर्जन से अधिक नलकूपों की सैकड़ों मीटर केबिल अज्ञात
चोरों द्वारा काट कर चोरी कर ली गई है। एक नलकूप की केबिल स्टार्टर करीब बीस हजार की कीमत है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गांव सोन में केबिल चोरी की सूचना प्राप्त हुई है। मामले की जांच कराई जा रही है।