



आगरा आईटी एसोसिएशन की ओर से आयोजित किया गया माता की चौकी का भव्य आयोजन
बाबा न्यूज
आगरा। आईटी एसोसिएशन द्वारा एक भव्य माता की चौकी का आयोजन किया गया । यह आयोजन एसोसिएशन के सदस्यों व उनके परिवारों की उपस्थिति और आस्था के साथ सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर शहर के कई सम्मानित एवं विशिष्ट जनों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से आयोजन की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, संजय प्लेस चौकी प्रभारी योगेश नागर ने भाग लिया।
कार्यक्रम में शाम पांच बजे तक माता के भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
सात बजे माता की पवित्र जोत प्रज्वलित की गई। इसके बाद कन्याओं को विधिपूर्वक भोज कराया गया। साधना म्यूजिकल बैंड द्वारा भक्ति संगीत की प्रस्तुति दी गई, जिसमें रीतिका जैन ने माता रानी के भजनों और भेंटों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
रात्रि में माता के भोग और प्रसाद का आयोजन हुआ, जिसे सभी भक्तों ने प्रेमपूर्वक ग्रहण किया।
यह आयोजन न केवल एक धार्मिक समागम था, बल्कि संगठन की एकजुटता, सद्भाव और समाज सेवा की भावना का सुंदर उदाहरण भी रहा।