



बाबा न्यूज
आगरा। कल्याणम फाउंडेशन द्वारा जिला कारागार में महिला बंदियों के लिए नवरात्रि में आठ दिन उपवास रह रही थी। उनको फल और मिष्ठान वितरण करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। उनके साथ रह रहे बाल गोपाल को खिलौने , बिस्कुट , चिप्स आदि का वितरण किया गया । इस मौके पर कार्यक्रम संयोजिका प्रतिमा भार्गव ने बताया कि नवरात्रि के पावन पर्व पर कारागार में रहकर व्रत और पूजा करने वाली महिला बंदियों के लिए संगठन के द्वारा फलाहार की व्यवस्था की गई है। कल्याणम फाउंडेशन समय-समय पद केंद्रीय एवं जिला कारागार में स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन करता है जिससे जेल में रहने वाले कैदियों के स्वास्थ्य की रक्षा हो सके। कार्यक्रम में महिला जेलर आरती शर्मा , कल्याणम फाउंडेशन की संस्थापिका प्रतिमा भार्गव , संगीता जैन , प्रमिला डंग, अंजना असीजा , ज्योति जादोन उपस्थित रहीं।