



बाबा न्यूज
आगरा। सिंधी सेंट्रल पंचायत के तत्वावधान में जय झूलेलाल मेला आयोजन समिति के द्वारा आगामी 20 और 21 अप्रैल को आयोजित होने वाले पांचवें अंतरराष्ट्रीय झूलेलाल मेले के लिए कोठी मीना बाजार प्रचार प्रसार रथ की रवानगी सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी द्वारा झंडी दिखाकर की गई।
रथ मेले के निमंत्रण आगरा के सारे बाजारों पूज्य सिंधी पंचायत में भ्रमण होगा। मुख्य रूप से सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी, हेमंत भोजवानी, घनश्याम दास देवनानी, भगवान दास आवतानी, श्याम भोजवानी, जितेंद्र त्रिलोकानी, मेघराज दियालानी, जगदीश डोडानी, दौलत खुबनानी, नरेश लखवानी, प्रदीप वनवारी, कमल जुमानी, उमेश पेरवानी, अशोक कोडवानी, नंदलाल छत्तानी मौजूद रहे।
>