



भानु प्रताप सिंह/बाबा न्यूज
पिनाहट। थाना बासौनी क्षेत्र के गांव तालपुरा निवासी युवका का upsc मे 38 वी रेंक के साथ चयन होने पर ग्रामीणो मे ख़ुशी की लहर दौड़ गई। वही सोमवार को युवक के घऱ लौटने पर ग्रामीणो नें जोरदार स्वागत किया।
जानकारी के अनुसार थाना बासौनी क्षेत्र के गांव तालपुरा निवासी अभिषेक पाराशर पुत्र अशोक पाराशर नें बीते दिनों दिल्ली मे रहकर upsc एग्जाम की तैयारी की थी। दो सप्ताह पूर्व परीक्षा परिणाम आने पर युवक का आईएएस में चयन हो जाने पर परिजनों में खुशी की लहर दोड़ गई। युवक के पिता अशोक पाराशर अध्यापक हैं। वही मां एक ग्रहणी है। अभिषेक अपने गांव तालकापुरा पंहुचे जहाँ जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र उर्फ मुन्ना लम्बर एवं ग्रामीणो नें युवक का माल साफा पहनकर जोरदार स्वागत किया। इसी दौरान अरविंद शुक्ला, रामसेवक शर्मा,श्याम सुंदर शर्मा, आदि मौजूद रहे।
बरेंडा के हरेंद्र तोमर बीएसएफ में डीआईजी बने
पिनाहट।ब्लॉक के गांव वरेडा निवासी हरेंद्र तोमर जो कि जम्मू कश्मीर में बीएसफ में कमांडेट पद पर तेनात थे। अपनी सेवाएं जिम्मेदारी के साथ दे रहे थे। शनिवार को उनका बीएसफ में डीआईजी पद पर प्रमोशन हुआ। जहां बीएसएफ के अधिकारियों ने रैंक स्टार बढ़ाकर प्रमोशन की बधाई दी गई। हरेंद्र तोमर के डीआईजी बनने पर परिवार और गांव में खुशी का माहौल है।बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह , पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह भदावर ने हरेंद्र तोमर को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस मौके पर रामजीलाल तोमर , राजू तोमर , पंकज तोमर , रामवीर सिंह , सुरेंद्र सिंह , वीरेंद्र सिंह , रोहित तोमर आदि लोगो ने हर्ष व्यक्त किया।