



बाबा न्यूज
आगरा । आल इंडिया सूफी सज्जादा नशीन काउंसिल (AISSC) के तहत यूपी का प्रोग्राम 27 मार्च को हज़रत सय्यद नसीरुद्दीन चिश्ती, जानशीन दीवान साहब दरगाह हजरत ख्वाजा गरीब नवाज़ (रह.) अजमेर शरीफ की सरपरस्ती में उन्नाव में किया जाएगा। इस प्रोग्राम का उनवान : “तसव्वुफ अमन की एक आवाज़ और ख़ानक़ाहों का किरदार” है। प्रोग्राम में पूरे उत्तर प्रदेश के सज्जादा नशीन, सूफी हज़रात और उलेमा ए इकराम शिरकत करेंगे। इस प्रोग्राम में आगरा से दरगाह हज़रत सैय्यदना शाह अमीर अबुल उला (रह.) के सज्जादा नशीन और जनरल सेक्रेटरी AISSC हज़रत सैय्यद मोहतशिम अली, नायब सज्जादा नशीन हज़रत सैय्यद विरासत अली और सैय्यद इशाअत अली के साथ शेख मोहम्मद शफीक लाल शाह कादरी अशरफी,
गद्दी नशीन,माफ़ी दरगाह नबी करीम, हज़रत मुफ्ती मोहम्मद अरशदुर रहमान क़ादरी साहब,नाजिमे आला दारुल उलूम हनफिया गौसिया नई की मंडी, आरिफ तैमूरी, सज्जादा नशीन, आस्ताना उमर तैमूरी दरगाह जलाल बुखारी मोहम्मद हुसैन,
मियां मोहम्मद हुसैन रशीदी, सज्जादनाशीन, हज़रत सैयदना ओलिया बाबा (रह.), चिप्पीटोला हन्ना गली, सय्यद राहतुल कादरी,सज्जादंशीन, खानका मुल्ला अफगानी (रह.), इकबाल शब कादरी,सज्जादा नशीन, दरगाह हज़रत अमजद बुखारी अलमारूफ लाला शाह भुक्ति, मोहम्मद यामीन अशरफी,
दरगाह कंदन शाह बाबाशम्साबाद, मोहम्मद शमीम दरगाह सूफी गुलाब शाह लालाजी और कुछ और सूफी हज़रात के साथ शिरकत करने जा रहे हैं।