



बाबा न्यूज
आगरा। चैत्र नवरात्र के अवसर पर करौली माता के धाम जाने वाले श्रद्धालुओं की राह रेलवे ने आसान कर दी है। उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल की पीआरओ कुमारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि रेलवे ने यात्रियों को सुविधा प्रदान करते हुए आगरा फोर्ट-गंगापुर सिटी मेला विशेष गाड़ी का संचालन करने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी 01961/01962 दो से 11 अप्रैल तक प्रतिदिन चलेगी। इस ट्रेन में कुल सात कोच होंगे। गाड़ी संख्या-01961 आगरा फोर्ट-गंगापुर सिटी मेला स्पेशल आगरा फोर्ट से शाम पांच बजे चलेगी और ईदगाह जंक्शन, पथौली, मिढाकु र, किरावली, सिंगारपुर, फतेहपुरसीकरी, औलेंडा, रुपवास, धना खेडी, बंशी पहाडपुर, नगला तुला, बंध बरेठा, बयाना, डुमरिया, फतेह सिंह पूरा, हिंडोन सिटी, श्री महावीर जी, पीलोदा, छोटी उदेई होकर रात्रि 9.30 बजे गंगापुर सिटी पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या-01962 गंगापुर सिटी-आगरा फोर्ट मेला स्पेशल गंगापुर सिटी से रात्रि 22.20 चलेगी और रात्रि 2.05 मिनट पर आगरा फोर्ट पर पहुंचेगी।
यमुना ब्रिज-रतलाम अब एक्सप्रेस बनकर चलेगी
गाड़ी संख्या-05912 यमुना ब्रिज आगरा-रतलाम स्पेशल पैसेंजर और गाड़ी संख्या-05911 रतलाम-आगरा किला स्पेशल पैंसेजर अब एक्सप्रेस बनकर चलेगी। यह ट्रेन एक अप्रैल 2022 से परिवर्तित नंबर 19818 यमुना ब्रिज आगरा-रतलाम एक्सप्रेस और 19817 रतलाम-आगरा किला एक्सप्रेस बन कर चलेगी। इसके समय पर स्टेशन ठहराव में कोई परिवर्तिन नहीं किया गया है।