



बाबा न्यूज
नयी दिल्ली। टीवी सीरियल अनुपमा की लीड अभिनेत्री रूपाली गांगुली ने पिछले सप्ताह अपना 45वां जन्मदिन मनाया था। उनके जन्मदिन पर अनुपमा के सेट पर जमकर पार्टी भी हुई थी। इस दौरान सेट पर रूपाली गांगुली ने अपने को-स्टार्स के साथ खूब मस्ती की थी। जन्मदिन से लगभग एक हफ्ते बाद रूपाली गांगुली ने अपने खास दोस्तों के लिए एक ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया है। बीती रात हुई इस पार्टी में अनुपमा की पूरी टीम के साथ-साथ रूपाली गांगुली के पुराने को-स्टार्स भी नजर आए। पार्टी में ये रिश्ता क्या कहलाता है, फेम शिवांगी जोशी ने भी शानदार एंट्री की और अपनी मौजूदगी से उन्होंने महफिल में चार चांद ही लगा दिए।
रूपाली गांगुली की पार्टी में उनका पूरा परिवार साथ दिखा। साथ ही अनुपमा एक्टर सुधांशु पांडे, गौरव खन्ना, मदालसा शर्मा, अल्पना बुच, अनेरी वजानी और आशीष मेहरोत्रा ने भी इस पार्टी में शिरकत की। पार्टी में अनुपमा के डायरेक्टर रोमेश कालरा और प्रोड्यूसर राजन शाही भी मौजूद रहे। रूपाली गांगुली की पार्टी में हर किसी ने मौज मस्ती की। इस दौरान की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं। उनके फैन्स भी फोटो को शेयर कर रहे हैं।