



नई दिल्ली: बेस्ट हसबैंड पाना हर लड़की का सपना होता है. वे ऐसा पति चाहती हैं जो उन्हें बेइंतहां प्यार करे, उनकी केयर करे और उन्हें दुनिया की तमाम सुख-सुविधाएं दे. साथ ही उनकी दुख-तकलीफों, भावनाओं को समझे और उन्हें सपोर्ट करे. मनपसंद जीवनसाथी पाने के लिए लड़कियां सोलह सोमवार के व्रत भी रखती हैं. लेकिन सबको ऐसा पति मिले यह जरूरी नहीं होता है. ज्योतिष में कुछ ऐसी राशियों के बारे में बताया गया है जिनके लड़के या पुरुष बेस्ट हसबैंड साबित होते हैं.
बेस्ट हसबैंड साबित होते हैं इन राशियों के पुरुष
मेष (Aries): इस राशि के पति घर की हर जिम्मेदारी उठाने में पत्नी का पूरा हाथ बंटाते हैं और आर्थिक तौर पर भी काफी सक्षम होते हैं. ये स्वभाव से कभी-कभी सख्त लग सकते हैं लेकिन असल में वे बहुत नरम दिल वाले होते हैं. घर के कामों में पत्नी की मदद करने में काफी आगे रहते हैं.