



संकल्प सेवा संस्था की प्याऊ का जिला जज ने किया शुभारंभ
बाबा न्यूज
आगरा। संकल्प सेवा संस्था की एक और शुध्द आर ओ के जल को घड़ों में शीतल कर जल सेवा हेतु “प्याऊ” का शुभारंभ दीवानी स्थित मंदिर में जनपद न्यायाधीश विवेक संगल ने लोगों को जल पिला कर किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विवेक संगल,जिला जज, नीरज गौतम,नजारत प्रभारी/अपर जिला जज, सुधीर कुमार,अपर जिला जज-प्रथम, लोकेश नागर-अपर जिला जज,एवं मोहम्मद राशिद-अपर जिला जज द्वारा भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण कर किया। सभी अतिथियों का स्वागत चंदन लगा कर/पटका पहना कर किया गया।
इस अवसर पर जिला जज ने कहा कि जल जीवन का आधार है और सबसे बड़ा पुण्य है। इस पुण्य कार्य के लिए संकल्प सेवा संस्था की सराहना की एवं संस्था एवं संस्था के सदस्यों को बधाई एवं शुभकामना दीं।
समाज सेवा में सबसे आगे है संकल्प संस्था
संस्था के अध्यक्ष ब्रजेश पंडित ने बताया कि संस्था जल सेवा,रक्तदान,शिक्षा,स्वास्थ्य एवं महिला सशक्तिकरण के क्षेत्रों में कार्य करती है। भीषण गर्मी में विभिन्न सरकारी प्रतिष्ठानों में आम जनता को शुध्द आर ओ के जल को घड़ों में शीतल कर,प्याऊ लगाकर सूखे कंठो की प्यास बुझाने का प्रयास करती है।संस्था एस एन होस्पिटल,लेडी लॉयल होस्पिटल, दीवानी के बाद शीघ्र ही अन्य जगह जल सेवा शुरू करेगी।
ये लोग रहे उपस्थित
कार्यक्रम में ब्रजेश पंडित,अध्यक्ष,डॉ सुफल राय,उपाध्यक्ष,ओम प्रकाश चौधरी,डॉ. अमित गौड़,धर्मवीर कौशिक,एकता जैन हर्ष,हेमंत भारद्वाज-एडवोकेट,सुरेंद्र कुलश्रेष्ठ,संतोष कुमार,मुनेंद्र रावत-एडवोकेट,अर्जुन सिंह, पंकज कुलश्रेष्ठ,अंशुल पंडित,सलमान खान,संदीप परमार-एडवोकेट,दीपक अग्रवाल,हिमांशु गहलोत-एडवोकेट,रविन्द्र अग्रवाल, आदि उपस्तिथ रहे।