



डीएम से की गई शिकायत पर हुई जांच में हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा
दो बीघा पट्टे की जमीन थी मृतक के नाम, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बाबा न्यूज़
एत्मादपुर (आगरा)। चालीस साल पूर्व मृत व्यक्ति को जीवित दिखाकर शातिरों ने उसकी पट्टे की भूमि का बैनामा अपने नाम करा लिया। जिलाधिकारी से शिकायत करने के बाद हुई जांच में शनिवार को इस फजीर्वाड़े का खुलासा हुआ। मामले में चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है।
तहसील के गांव सैमरा निवासी पंकज सिंह ने जिलाधिकारी से की गई शिकायत में बताया कि गांव के अनुसूचित जाति के व्यक्ति को ग्राम पंचायत द्वारा आवंटित की गई भूमि का फर्जी बैनामा कुछ शातिर लोगों ने करा लिया है। जबकि संबंधित व्यक्ति की पहले ही मौत हो चुकी है। इस शिकायत के बाद जिलाधिकारी ने तहसीलदार एत्मादपुर को जाज के आदेश दिए। तहसीलदार ब्रह्मानंद कठेरिया शनिवार को उपनिबंधक राजीव सक्सेना के साथ मामले की जांच के लिए सैमरा पहुंचे। जांच में खुलासा हुआ कि गांव के सौदान सिंह जाटव की मृत्यु 40 वर्ष पहले हो चुकी है। सौदान सिंह के नाम दो बीघा पट्टे की जमीन थी। शातिर दिमाग के लोगों ने 3 सितंबर 2021 को इस जमीन का फर्जी बैनामा अपने नाम करा लिया। मृतक व्यक्ति की जमीन के फर्जी बैनामे की कहानी सामने आने पर पंकज सिंह की ओर से ही रोहित चौहान, सुनहरी लाल, पुष्पेंद्र सिंह चौहान और अमित आदि के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है।