



अविवि श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन कराने को लगाएगा कैंप
बाबा न्यूज
आगरा। डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय ने श्रमिक दिवस खंदारी परिसर के इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी संस्थान में कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक की अध्यक्षता में मनाया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सहायक श्रम आयुक्त शेर सिंह रहे । इस अवसर पर सहायक श्रम आयुक्त श्री शेर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नवोदय विद्यालय की तर्ज पर अटल आवासीय विद्यालय खोले जा रहे हैं जिनमें श्रमिकों के बच्चों को पढ़ने की सुविधा प्राप्त होगी। एक टेस्ट के बाद श्रमिक अपने बच्चों का एडमिशन करा सकते हैं जो12 वी तक कॉन्वेंट स्तर की बिल्कुल फ्री शिक्षा प्रदान करेंगे। उच्च शिक्षा के लिए आईआईटी, बीटेक तथा शोध के लिए भी श्रमिक भाइयों को व उनके परिवारों को सरकार द्वारा पैसा दिया जाता है।
इंजीनियरिंग संस्थान के निदेशक प्रोफेसर वी के सारस्वत ने विश्वविद्यालय में श्रमिकों के रजिस्ट्रेशन कराने को कैम्प लगाने की घोषणा की। जिसमें सभी प्रकार की श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन सरकार की वेबसाइट पर निशुल्क करने की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसमें प्रोफेसर संजय चौधरी सहयोग करेंगे।
उपकुलपति प्रोफेसर अजय तनेजा ने सभी श्रमिकों को बधाई दी किसी प्रकार की समस्या होने पर स्वयं उसका निराकरण कराने का आश्वासन दिया तथा सभी सहयोग में लगे साथियों का आभार प्रकट किया। सभी को खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किए गए और एक साथ बिठाकर सभी 100 से अधिक श्रमिकों को भोजन कराया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी अरुण कुमार सिंह ललित कला संस्थान के निदेशक प्रोफेसर संजय चौधरी, प्रोफेसर यूसी शुक्ला,इंजीनियर हरिमोहन शर्मा, डा. राजीव वर्मा, अखिलेश सक्सेना, डा. मनोज राठौर,डॉक्टर बृजेश तिवारी, डा. रवि शेखर,प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के जनरल मैनेजर अवधेश कुमार शर्मा, सीएनडीएस के प्रोजेक्ट मैनेजर पीपी शर्मा यू पी आर एन एल के प्रोजेक्ट मैनेजर दिलीप सिंह आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. राजीव वर्मा ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव अजय गौतम, कैलाश बिंद, ललित कला संस्थान से दीपक कुलश्रेष्ठ ने सहयोग दिया।